व्हाइट कलर की मसलिन कॉटन साड़ी के साथ आप ब्लू कलर में कॉटन प्रिंटेड इस तरीके का ब्लाउज पहन सकते हैं। जिसमें आगे से जीरो नेकलाइन और पीछे से इनवर्टेड वी शेप देकर नीचे डोरी दी है।
सोबर+सेक्सी लुक के लिए आप व्हाइट कलर में इस तरीके का ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसमें बैकलेस पैटर्न देकर पीछे एक चूड़ी लगी है और आगे से इसमें सिंपल सा वी नेक रखवाया गया है।
गोल्डन कलर में फ्रंट वी नेक रखवाकर आप पीछे से पूरी जालीदार बैक देकर इस तरीके का ओवल शेप दें और नीचे से डोरी का डिजाइन दें।
आगे से बोट नेक में छोटा गला रखवाकर पीछे से जरी वर्क किया हुआ ब्लाउज आप पहन सकती हैं। जिसमें एक बड़ा सा गोल कट दिया हुआ है, इसे एल्बो स्लीव्स में बनाया गया है।
फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन करवाकर आप बैक में इस तरीके का बड़ा सा चौकोर शेप ब्लाउज में बैक बनवा सकती हैं, जिसमें मिरर वर्क किया हुआ है और बीच में टैसल्स लगे हैं।
अगर आप अपनी बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर का ब्लाउज पहनें, जिसमें 3-4 डोरियां बैक में दी हैं और आगे सिंपल सा राउंड नेक रखवाया गया है।
अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से मोटी सी स्ट्रैप्स में क्रॉस पैटर्न डलवाएं और आगे से वी नेकलाइन रखवाएं।