Hindi

आगे से संस्कारी पीछे से सेक्सी दिखेंगे ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

इनवर्टेड वी नेकलाइन ब्लाउज

व्हाइट कलर की मसलिन कॉटन साड़ी के साथ आप ब्लू कलर में कॉटन प्रिंटेड इस तरीके का ब्लाउज पहन सकते हैं। जिसमें आगे से जीरो नेकलाइन और पीछे से इनवर्टेड वी शेप देकर नीचे डोरी दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंगल डिजाइन ब्लाउज

सोबर+सेक्सी लुक के लिए आप व्हाइट कलर में इस तरीके का ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसमें बैकलेस पैटर्न देकर पीछे एक चूड़ी लगी है और आगे से इसमें सिंपल सा वी नेक रखवाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ओवल शेप ब्लाउज

गोल्डन कलर में फ्रंट वी नेक रखवाकर आप पीछे से पूरी जालीदार बैक देकर इस तरीके का ओवल शेप दें और नीचे से डोरी का डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप बैक डिजाइन

आगे से बोट नेक में छोटा गला रखवाकर पीछे से जरी वर्क किया हुआ ब्लाउज आप पहन सकती हैं। जिसमें एक बड़ा सा गोल कट दिया हुआ है, इसे एल्बो स्लीव्स में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन करवाकर आप बैक में इस तरीके का बड़ा सा चौकोर शेप ब्लाउज में बैक बनवा सकती हैं, जिसमें मिरर वर्क किया हुआ है और बीच में टैसल्स लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज

अगर आप अपनी बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर का ब्लाउज पहनें, जिसमें 3-4 डोरियां बैक में दी हैं और आगे सिंपल सा राउंड नेक रखवाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिस-क्रॉस पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से मोटी सी स्ट्रैप्स में क्रॉस पैटर्न डलवाएं और आगे से वी नेकलाइन रखवाएं।

Image credits: Instagram

शॉर्ट हाइट गर्ल लगेगी टॉल, जब पहनेंगी Niyati Fatnani सी 8 साड़ी

पतला चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें अथिया शेट्टी से इयररिंग्स

पुराने स्वेटर में लग गए हैं ढेरों रोएं, तो इस तरह से रिमूव करें लिंट

पतले बाल दिखेंगे घने! साड़ी-सूट पर बनाएं Athiya Shetty सी 7 Hairstyle