Hindi

पतले बाल दिखेंगे घने! साड़ी-सूट पर बनाएं Athiya Shetty सी 7 Hairstyle

Hindi

सेंटर पार्टिंग वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

अगर आपको अपने बाल खुले रखना पसंद है, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए है! बीच से बालों को अलग करके वेवी कर्ल बनाएं और मांगटीका लगाकर अपने लुक को पूरा करें!

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड टॉप नॉट हेयरस्टाइल

अपने सामने के बालों में फ्रेंच ब्रेड बांधकर टॉप-नॉट हेयरस्टाइल बनाएं। इसमें हाफ बालों को क्लच करें और कोई एसेसरीज लगाएं। जैसा कि अथिया ने इस तस्वीर में किया है। आप शानदार दिखेंगी!

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

हाई फ्लोरल बन हेयरस्टाइल

इस खूबसूरत लुक को पाने के लिए आपको सेंटर पार्टिंग करके बालों का एक हाई बन बनाना होगा। उसमें आर्टिफीशियल फ्लोवर, फूल क्लिप या असली फूल लगाकर इसे सजाएं। 

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

स्लीक पोनीटेल हेयरस्टाइल

अपने सामने के बालों को थोड़ा उछाल देते हुए, इस लुक को पाने के लिए आप एक स्लीक पोनीटेल बनाएं। यह हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन शानदार दिखता है!

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

इंडियन स्टाइल ब्रेड विद गजरा

कुछ इंडो और एंटिक ट्राई करना चाहती हैं तो आपको साड़ी या लहंगा पर इस बार इंडियन स्टाइल ब्रेड विद गजरा हेयर डू ट्राई करना चाहिए। ये आपको फुल एथनिक वाइब देगी।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

लो बन गजरा हेयरस्टाइल

अगर आपको खुले बाल और कर्ल दोनों पसंद हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए है! कर्ल करें, उन्हें थोड़ा सा ब्रश करके लो बन बनाकर गजरा लगा दें। और साइज से आप लटे निकाल सकती हैं।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

मिड पार्टिंग लॉ पोनीटेल

यदि आप एक और बेसिक हेयरस्टाइल जानना चाहते हैं तो मिड पार्टिंग लॉ पोनीटेल चुनें। बस बीच की मांग निकालकर आपको एक लो पोनीटेल बनाना होगा। चाहें तो उसमें बैक कॉम्बिंग करके फुला लुक दें।

Image Credits: Athiya Shetty/instagram