हसीन मलाइका तो अजीबोगरीब दिखीं राधिका, सेलेब के बेस्ट-वर्स्ट Look
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक
मलाइका अरोड़ा एक इवेंट के दौरान ब्लैक बैकलेस ड्रेस में स्पॉट हुईं। हमेशा की तरह मल्ला बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं।
Image credits: our own
Hindi
अजीब है 3 D फ्लोरल टॉप
एक्ट्रेस राधिका मदान पिंक 3 D फ्लोरल टॉप में बेहद अजीब दिखीं। उनके टॉप से 2 रिबन निकलें थे जो कि दिखने में अजीबोगरीब थे।
Image credits: our own
Hindi
उर्वशी रौतेला का ड्रेस
उर्वशी रौतेला एक इवेंट में एंब्रॉयडरी वर्क वाला बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं। उर्वशी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी ड्रेस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने जा रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
फिट एंड हिट नेहा धूपिया
नेहा धूपिया अपनी हेल्थ को लेकर ऑब्सेस हैं। गो फ्लो रन के दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक लैगिंग और व्हाइट कैप्शन टी-शर्ट पहनी जो बेस्ट वर्कआउट लुक लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
सिल्वर लहंगा में मनीषा रानी
मनीषा रानी अपने फैशन से लोगों के दिल धड़काती रहती हैं। हाल ही में उन्हें सिल्वर लहंगे में स्पॉट किया गया है। मनीषा सच में गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
नहीं जंचा समांथा का हेयर कलर
समांथा का नया हेयर कलर आपको भी बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा? सच तो ये है कि ब्यूटीफुल समांथा पर ब्राउन या ब्लैक कलर ही सूट करते हैं।