Hindi

जेठानी होगी फेल, देवर की शादी में बनाएं Akshara Singh जैसी हेयरस्टाइल

Hindi

अक्षरा सिंह हेयरस्टाइल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐसे में हम आपके लिए उनकी हेयरस्टाइल लाये हैं। जिसे बनाकर आप महफिल की जान बन सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड जूड़ा हेयरस्टाइल

शादी-पार्टी के लिए ब्रेड स्टाइल अक्षरा का ये बन परफेक्ट है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आप गजरे और मोतियों से इन्हें सजा सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

परांदा हेयरस्टाइल

लंबे बालों का टास्क उन्हें उलझने से बचाना होता है। अगर आप भी इसे परेशानी से जूझती हैं तो अक्षरा सिंह से परांदा हेयरस्टाइल चुनें। ये एथनिक वियर के साथ गजब लुक देती है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

अक्षरा सिंह की ये हेयस्टाइल बड़ी यूनिक है। उन्होने अपर साइड में छोटी-छोटी ब्रेड बनाते हुए पोनी को कर्ल है। हेयरस्टाइल को खास साडइ लगी छोटी सिप्टीपिन बना रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

बाल छोटे हो या फिर बड़े कर्ल हेयरस्टाइल कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। अक्षरा सिंह ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ कर्ली हेयर चुना है जो स्टनिंग लुक दे रहा है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

परांदा के साथ ऐसी ब्रेड हेयरस्टाइल आप लहंगे और सूट के साथ चुनें तो ज्यादा बेस्ट होगा। इससे बनाना बहुत ईजी है। फंकी लुक पसंद हैं तो ये हेयर स्टाइल जरूर बनाएं। 

Image credits: Facebook
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

वेवी हेयर सबसे कॉमन हेयर स्टाइल है। अगर आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। आप चेन हेयर एसोसिरीज से हेयर सजा सकती हैं। 

Image credits: Facebook

भाई की सास को भी लगेंगी प्यारी! शादी में चुनें 8 मल्टीकलर Saree

'काव्या' को साड़ी में मात देती हैं 'अनुपमा', चुनें 8 ट्रेंडी साड़ी

एनिवर्सिरी पर पिया बरसाएंगे प्यार, गिफ्ट करें Gold Chain Design

खिला-खिला दिखेगा बदन, मिरर-सीक्वेंस छोड़ पहनें अंगरखा Blouse Design