सिल्क फैब्रिक पर कांथा एंब्रॉयडरी पर तैयार ये अंगरखा ब्लाउज आप किसी भी प्लेन और प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मल्टीकलर में ये डिजाइन वाकई शानदार लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन अंगरखा ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग या फिर डीप नेक पहनना पसंद नहीं है तो आप कॉट फैब्रिक पर बटन वाला ऐसा अंगरखा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां स्लीव्स को फुल रखा गया है। आप भी इससे इस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी अंगरखा ब्लाउज
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो आप एंब्रॉयडरी नेट आर्ट सिल्क फैब्रिक पर इस तरह का ब्लाउज सिलवाएं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ गॉर्जियस लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा कटआउट ब्लाउज डिजाइन
सर्दियों में वेलवेट कपड़ों की मांग बढ़ जाती है, आप अंगरखा डिजाइन में इस तरहका कटआउट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये हैवी और प्लेन दोनों साड़ियों के साथ खूबसूरत लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
रफल अंगरखा ब्लाउज डिजाइन
ट्राइंगल शेप में ये रफल अंगरखा ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है। सीक्वेन-स्लीवलेस पहनकर बोर हो गई हैं तो टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज 500-700 रु में सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट स्लीव अंगरखा ब्लाउज
मूंगा सिल्क पर ये शॉर्ट स्लीव अंगरखा ब्लाउज स्टनिंग लुक दे रहा है। आप इसे लहंगे के लिए भी चुन सकती हैं। आप इसे वी नेक डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।