अगर आपको कुछ डिफरेंट लगना है, तो ऐसे में आप गोल्डन मोटिफ्ट फुल लेंथ कुर्ती को वियर कर सकती हैं। ऐसे कुर्ते बिना सलवार और दुपट्टे के भी पहनने के बाद अच्छे लगते हैं।
लुक को अलग और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह की कलीदार स्टाइल फुल लेंथ कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें अपर बॉडी पर हैवी वर्क और स्लीव्स पर नेट डिटेलिंग है।
कट स्लीव अनारकली सूट को स्टाइल करना है भी बेहतरीन ऑप्शन होगा। आप हैवी जरी और मिरर वर्क स्किप करके आप इस तरह की गोटा लेस फुल लेंथ कुर्ती चुन सकती हैं।
जैकेट स्टाइल वाली ऐसी चोली पैटर्न कुर्ती भी सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है। आप भी अपने टेलर से इस तरह की अनारकली मिरर वर्क चोली पैटर्न कुर्ती डिजाइन करा सकती हैं।
लूज पैटर्न वाली इस तरह की मोटिफ्ट प्रिंट फुल लेंथ कुर्ती भी शानदार दिखेगी। इसके साथ झुमकी इयररिंग्स, पोनीटेल हेयर स्टाइल और बोल्ड आई मेकअप करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
आप ज्यादा घेरदार वाली कुर्ती स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट फुल लेंथ कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारी कलिया मिलेंगी।
हैवी पैटर्न को छोड़कर आप इस तरह की सिंपल सिल्क फैब्रिक से तैयार हुई कुर्ती भी चुन सकती हैं। आपको इस तरह के सूट मार्केट से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक सुंदर लगेगा।