ठंड की छुट्टी और स्टाइल में इजाफा, चुनें Winter में ये 8 लॉन्ग जैकेट
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
क्लासिक ट्रेंच कोट
ट्रेंच कोट्स हमेशा से ही एक एलिगेंट विकल्प रहे हैं। ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाते हैं बल्कि आपके लुक को एकदम क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड बना देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऊनी ओवरकोट
ऊनी ओवरकोट्स का फैब्रिक और स्टाइल बेहद आरामदायक होता है। ये जैकेट्स खासकर उन लोगों के लिए हैं जो हल्की ठंड के लिए कुछ गर्म और स्टाइलिश विकल्प खोज रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट
अगर आप सर्दी में किसी इवेंट में जाना है तो फिर आप दीपिका की तरह साड़ी या सूट पर एंब्रॉयडरी से भरे लॉन्ग जैकेट को चुन सकती हैं। मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम लॉन्ग जैकेट
डेनिम का फैशन कभी आउट नहीं होता। डेनिम लॉन्ग जैकेट कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट है और इसे आप स्वेटर और स्कार्फ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ठंड के मौसम में कूल लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन लॉन्ग कोट
साटन से बने लॉन्ग कोट हमेशा से ही बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं। ब्लैक या ब्राउन कलर में ये आपके हुस्न पर चार चांद लगाने का काम करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन लॉन्ग जैकेट
साडी पर क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह के लॉन्ग जैकेट को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 5 हजार में इस तरह के अच्छे कोट आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट
आप कुछ इस तरह का जैकेट भी इस विंटर में पहन सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट पर फिट बैठता है।
Image credits: social media
Hindi
फॉक्स फर लॉन्ग जैकेट
फॉक्स फर के बने जैकेट्स में एक रॉयल फील आता है। इनके कॉलर या कफ्स पर फर डिटेलिंग सर्दियों में न केवल स्टाइल को बढ़ाती है, बल्कि आपको एक्स्ट्रा गर्माहट भी देती है।