ठंड की छुट्टी और स्टाइल में इजाफा, चुनें Winter में ये 8 लॉन्ग जैकेट
Hindi

ठंड की छुट्टी और स्टाइल में इजाफा, चुनें Winter में ये 8 लॉन्ग जैकेट

क्लासिक ट्रेंच कोट
Hindi

क्लासिक ट्रेंच कोट

ट्रेंच कोट्स हमेशा से ही एक एलिगेंट विकल्प रहे हैं। ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाते हैं बल्कि आपके लुक को एकदम क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड बना देते हैं। 

Image credits: pinterest
ऊनी ओवरकोट
Hindi

ऊनी ओवरकोट

ऊनी ओवरकोट्स का फैब्रिक और स्टाइल बेहद आरामदायक होता है। ये जैकेट्स खासकर उन लोगों के लिए हैं जो हल्की ठंड के लिए कुछ गर्म और स्टाइलिश विकल्प खोज रहे हैं।

Image credits: pinterest
एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट
Hindi

एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट

अगर आप सर्दी में किसी इवेंट में जाना है तो फिर आप दीपिका की तरह साड़ी या सूट पर एंब्रॉयडरी से भरे लॉन्ग जैकेट को चुन सकती हैं। मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम लॉन्ग जैकेट

डेनिम का फैशन कभी आउट नहीं होता। डेनिम लॉन्ग जैकेट कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट है और इसे आप स्वेटर और स्कार्फ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ठंड के मौसम में कूल लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन लॉन्ग कोट

साटन से बने लॉन्ग कोट हमेशा से ही बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं। ब्लैक या ब्राउन कलर में ये आपके हुस्न पर चार चांद लगाने का काम करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन लॉन्ग जैकेट

साडी पर क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह के लॉन्ग जैकेट को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 5 हजार में इस तरह के अच्छे कोट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट

आप कुछ इस तरह का  जैकेट भी इस विंटर में पहन सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट पर फिट बैठता है। 

Image credits: social media
Hindi

फॉक्स फर लॉन्ग जैकेट

फॉक्स फर के बने जैकेट्स में एक रॉयल फील आता है। इनके कॉलर या कफ्स पर फर डिटेलिंग सर्दियों में न केवल स्टाइल को बढ़ाती है, बल्कि आपको एक्स्ट्रा गर्माहट भी देती है।

Image credits: social media

छम-छम करती घर में घूमेगी लाडली बिटिया, पहनाएं ऐसी Payal Design

फुल बॉडी कवरेज में भी लगेंगी फैशनेबल, पहनें जाह्नवी कपूर से ब्लाउज

पति संग प्यार बढ़ेगा दोगुना! सस्ते में खरीदें डबल पेंडेंट Mangalsutra

भाभी पर ननद बरसाएगी प्यार, शादी में गिफ्ट करें Designer Gold Earrings