Hindi

फुल बॉडी कवरेज में भी लगेंगी फैशनेबल, पहनें जाह्नवी कपूर से ब्लाउज

Hindi

ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज

ब्लैक कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ अगर आप ग्लैमरस+सोबर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी पर पहनें ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

जाह्नवी कपूर की तरह आप शेडेड नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ बॉडी के कलर का नेट का ब्लाउज पहनें। जिसके ऊपर खूबसूरत सेल्फ फ्लावर का डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट फुल स्लीव्स ब्लाउज

तीज-त्योहार पर अगर आप लाल रंग की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का जरदोजी वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस फुल स्लीव्स ब्लाउज करें ट्राई

सिंपल सी साड़ी और ब्लाउज में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं, तो फुल स्लीव्स ब्लाउज को इस तरीके से राउंड बैकलेस शेप का बनवाएं। इससे आपको सेक्सी+संस्कारी दोनों लुक मिलेगा

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज

येलो जॉर्जेट साड़ी के साथ आप पर्ल वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। पीछे स्क्वायर नेकलाइन बनवाकर एक पतली सी स्ट्रैप ऊपर दें और नीचे लटकन में मोती लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन फुल कवरेज ब्लाउज

मरमेड स्टाइल स्कर्ट या लहंगे के साथ अगर आप फुल कवरेज ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो सैटिन फैब्रिक में इस तरीके से डीप नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram

पति संग प्यार बढ़ेगा दोगुना! सस्ते में खरीदें डबल पेंडेंट Mangalsutra

भाभी पर ननद बरसाएगी प्यार, शादी में गिफ्ट करें Designer Gold Earrings

सफेद ब्लाउज नहीं लगेंगे Out Of Fashion, खरीद लाएं ऐसे लेटेस्ट डिजाइंस

चांद सी सुंदर लगेंगी नई दुल्हन, जब पहनेंगी 10 Panchlada हार