Hindi

चांद सी सुंदर लगेंगी नई दुल्हन, जब पहनेंगी 10 Panchlada हार

Hindi

कुंदन और ग्रीन स्टोन मिक्स पंचलड़ा हार

पंचलड़ा हार शाही लुक क्रिएट करता है। ये 5-6 लड़ी का होता है और बीच में लॉकेट डाले गए होते हैं। कुंदन और ग्रीन स्टों से सजे पंचलड़ा हार साड़ी और लहंगे पर राजसी लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल कुंदन पंचलड़ा हार

कुंदन का यह पंचलड़ा हार शाही अंदाज देता है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनें और खास मौकों पर एकदम रॉयल दिखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन मोती पंचलड़ा हार

नई नवेली दुल्हन फंक्शन में इस तरह का हार पहन सकती हैं। पंचलड़ा हार के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और चोकर जोड़कर एक शानदार लुक पा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अमेरिकन डायमंड पंचलड़ा हार

अगर आपको थोड़ा मॉडर्न लुक चाहिए तो अमेरिकन डायमंड का पंचलड़ा हार एक अच्छा विकल्प है। इसे रिसेप्शन और पार्टी में पहनकर चमक बिखेरें।

Image credits: pinterest
Hindi

एमरल्ड स्टोन पंचलड़ा हार

हरे रंग के एमरल्ड स्टोन के साथ बना पंचलड़ा हार आपको शाही रानी की तरह दिखाएगा। खासतौर पर हरे या गोल्डन लहंगे के साथ यह बेहतरीन लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन पंचलड़ा हार

गोल्ड में बना पंचलड़ा हार सदाबहार होता है। यह आपको हर तरह के परिधान और मौके पर पहनने के लिए सही ऑप्शन देता है। हालांकि गोल्ड की पंचलड़ा काफी महंगी होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन और मोती पंचलड़ा हार

वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह का पंचलड़ा गॉर्जियस लुक देता है। मोती के साथ कुंदन को बेहद सही तरीके से पिरोया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की पंचलड़ा हार

पोल्की का काम हमेशा से ही पारंपरिक और ग्लैमरस दिखता है। इसे पहनने से आपको राजकुमारी जैसी फीलिंग आएगी। इस हार में मोतियों के साथ एक बड़ा लॉकेट जोड़ा गया है और पोल्की लगाए गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल पंचलड़ा हार

मोतियों से सजा यह हार बेहद ही ग्रेसफुल लगता है।नग और ग्रीन स्टोन जड़े लॉकेट इसकी खूबसूरती में और चार-चांद लगाती है। इसे साड़ी या सूट के साथ भी पहना जा सकता  है।

Image credits: pinterest

रोज स्कूल में क्या पहनें? टीचर्स 1K में खरीद लें 8 कॉटन कलमकारी साड़ी

ऐश्वर्य और संपन्नता का मिलेगा आशीर्वाद, बेटे के लिए J से सुंदर 20 नाम

पतली कमर पर मुंडे होंगे दीवाने, Rashi Singh की तरह पहनें साड़ी

Kitty party में छा जाएं, शालिनी पासी जैसा स्टाइल अपनाएं