Hindi

Kitty party में छा जाएं, शालिनी पासी जैसा स्टाइल अपनाएं

Hindi

थीम पार्टी में पहनें ऐसी ड्रेस

अगर आपकी किटी में कोई थीम पार्टी हैं, तो आप लाइट पिंक कलर का नेट का फ्लोइंग स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज और नेट पर लाइट वर्क की हुई चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में फ्लॉन्ट करें फिगर

शालिनी पासी की तरह अगर आप एकदम क्लासी और रॉयल लगना चाहती हैं, तो येलो बेस में शाइनी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

किटी में ट्राई करें वेस्टर्न लुक

अगर आपकी किटी पार्टी वेस्टर्न आउटफिट की थीम पर है, तो आप शालिनी की तरह फ्रिल डिजाइन वाला ऑफ शोल्डर टॉप और उसी से मिलती हुई व्हाइट कलर की लेयर वाली स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन प्लेन साड़ी में ढाएं कहर

शालिनी पासी की तरह एकदम स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप ब्राइट ग्रीन कलर में प्लेन शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑफ शोल्डर फ्रिल डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेट्रो थीम पर ट्राई करें यह लुक

किटी पार्टी में रेट्रो थीम रखी जाती है। आप ब्लैक बेस में व्हाइट पोल्का डॉट बॉडीकॉन ड्रेस पहने, जिसमें बेल स्लीव्स दी है। इसके साथ हाई बन बनाएं और कंट्रास्ट में इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉसी लुक से जमाएं ठाठ

शालिनी पासी की तरह किटी पार्टी में अगर आप अपने बॉसी स्टाइल से इंप्रेस करना चाहती हैं, तो ब्लैक और व्हाइट प्रिंटेड जंपसूट कैरी करें। इसके साथ हाई हील्स और एक स्लिंग बैग लें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो रेड साड़ी करें ट्राई

अगर आपकी किटी ट्रेडिशनल थीम पर है और आप साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके की येलो और रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन कलर की सेल्फ स्ट्राइप्स दी है।  

Image credits: Instagram

5 मी.कपड़े में भी मिलेगा 80 कली का घेर, बनवाते समय ध्यान रखें ये चीज

त्वचा दिखेगी बेदाग, ब्राइडल लुक में चार चांद लगाता है Airbrush Makeup

पोनीटेल भी दिखेगी सेसी, इन 5 Hairstyles से दें नया ट्विस्ट

कम कपड़े में ज्यादा स्टाइल ! 1 मीटर में बनवाएं ये Dori Blouse Designs