5 मी.कपड़े में भी मिलेगा 80 कली का घेर, बनवाते समय ध्यान रखें ये चीज
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सही फैब्रिक का करें चुनाव
अगर आप वेडिंग लहंगे को एकदम घेरदार बनाना चाहती हैं, तो ऐसे फैब्रिक को चुनें जो फ्लोई होता है। जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या सैटिन जैसे फैब्रिक में अच्छा फॉल और घेर आता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी लेयरिंग करवाएं
अगर आप लहंगे को बहुत ज्यादा वॉल्यूमिनस बनाना चाहते हैं, जिससे इसमें घेर नजर आए तो आप इसमें दो-तीन एक्स्ट्रा लेयर लगवाएं। आप नेट, सैटिन या ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक की लेयरिंग दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैन-कैन या क्रिनोलिन लगवाएं
लहंगे के नीचे कैन-कैन या क्रिनोलिन का इस्तेमाल। इससे लहंगे में ज्यादा घेर आता और यह फुला हुआ दिखता है। आप कैन-कैन की स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर कट लहंगा बनवाएं
वेडिंग लहंगे में घेरदार लुक पाने के लिए आप ए लाइन की जगह फ्लेयर कट लहंगा चुनें। यह लहंगे आपको नॉर्मल से ज्यादा घेर देते हैं और इससे हैवी लुक भी मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस या बॉर्डर का करें इस्तेमाल
लहंगे को हैवी और घेरदार लुक देने के लिए निचले हिस्से पर हैवी बॉर्डर या लेस का लगवाएं। इससे लहंगा डिजाइनर भी लगेगा और घेर बढ़ा हुआ दिखेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लीट्स जोडें
लहंगे के अंदर के हिस्से में छोटी-छोटी प्लीट्स या गॉडेट्स डालें। इससे घेर बढ़ता है और लहंगा और ज्यादा बड़ा और खूबसूरत लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लंबाई का रखें खास ध्यान
लहंगे को थोड़ा सा ज्यादा लंबा रखवाएं। इसमें कलियां डलवाएं, इससे लहंगे को ज्यादा घेर मिलता है और यह वॉल्यूमिनस दिखता है।