त्वचा दिखेगी बेदाग, ब्राइडल लुक में चार चांद लगाता है Airbrush Makeup
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
दुल्हन के चेहरे का मेकअप
एक दुल्हन के लिए सबसे जरूरी होता है उसके चेहरे का मेकअप। आपको पार्लर में तरह-तरह के मेकअप मिल जाएंगे। आजकल एयरब्रश मेकअप काफी चर्चा में है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्या है एयरब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप में एयर गन का इस्तेमाल किया जाता है जो की मेकअप लगाने की एक टेक्नीक है और इससे मेकअप काफी नैचुरल लगता है। चेहरे के दाग-धब्बे भी नहीं दिखते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एयरगन से होता है मेकअप
एयरब्रश मेकअप करने के लिए एयरगन के चेंबर में प्रोडक्ट को डाला जाता है। जब कंप्रेशर को दबाया जाता है तो मेकअप फेस में स्प्रे होता है। दुल्हन इससे बेदाग और खूबसूरत लुक पा सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
चेहरो को मिलता है पूरा कवरेज
एयरब्रश मेकअप आम मेकअप के मुकाबले पूरा कवरेज देते हैं। इससे आपके चेहरे का कोई भी भाग छूटता नहीं है। साथ ही मेकअप बहुत भरा-भरा सा महसूस नहीं होता।
Image credits: pinterest
Hindi
एक्स्ट्रा लेयर की नहीं जरूरत
चूंकि एयरब्रश मेकअप में पतली परत लगती है तो एक बार में ही फेस के दाग-धब्बे छुप जाते हैं। इस कारण से चेहरे में एक्ट्रा लेयर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सभी स्किन के लिए परफेक्ट एयरब्रश मेकअप
आपकी स्किन ऑयली हो या फिर ड्राई। आप ब्राइडल मेकअप के लिए एयरब्रश मेकअप टेक्नीक चुन सकती हैं। इससे आपके चेहरे में बेदाग खिला-खिला निखार दिखेगा।