एक दुल्हन के लिए सबसे जरूरी होता है उसके चेहरे का मेकअप। आपको पार्लर में तरह-तरह के मेकअप मिल जाएंगे। आजकल एयरब्रश मेकअप काफी चर्चा में है।
एयरब्रश मेकअप में एयर गन का इस्तेमाल किया जाता है जो की मेकअप लगाने की एक टेक्नीक है और इससे मेकअप काफी नैचुरल लगता है। चेहरे के दाग-धब्बे भी नहीं दिखते हैं।
एयरब्रश मेकअप करने के लिए एयरगन के चेंबर में प्रोडक्ट को डाला जाता है। जब कंप्रेशर को दबाया जाता है तो मेकअप फेस में स्प्रे होता है। दुल्हन इससे बेदाग और खूबसूरत लुक पा सकती है।
एयरब्रश मेकअप आम मेकअप के मुकाबले पूरा कवरेज देते हैं। इससे आपके चेहरे का कोई भी भाग छूटता नहीं है। साथ ही मेकअप बहुत भरा-भरा सा महसूस नहीं होता।
चूंकि एयरब्रश मेकअप में पतली परत लगती है तो एक बार में ही फेस के दाग-धब्बे छुप जाते हैं। इस कारण से चेहरे में एक्ट्रा लेयर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आपकी स्किन ऑयली हो या फिर ड्राई। आप ब्राइडल मेकअप के लिए एयरब्रश मेकअप टेक्नीक चुन सकती हैं। इससे आपके चेहरे में बेदाग खिला-खिला निखार दिखेगा।