Hindi

यंग लड़कियां लगेंगी राशा थडानी सी हसीन, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइनर DRESS

Hindi

1. ऑफ शोल्डर आउटफिट

यंग गर्ल्स पार्टी-फंक्शन में खुद को स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाना चाहती हैं, तो वे राशा थडानी सी ऑफ शोल्डर फ्लावर प्रिंट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस आपको सबसे अलग शो करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. डिजाइनर ड्रेस

आजकल यंग लड़कियां पार्टी में ग्लैमरस दिखाने के लिए खुद को डिफरेंट स्टाइल देना पसंद करती हैं। यदि ऐसा है तो आप राशा थडानी की ब्लैक डिजाइनर शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. एम्ब्रॉयडरी लहंगा

फैमिली फंक्शन या फिर शादी-पार्टी में एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे भी कैरी किए जा सकते हैं। इस तरह के लहंगे आपको ग्रेसफुल लुक देंगे, साथ ही आप महफिल लुटने में कामयाब होंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. मिरर वर्क ड्रेस

फंक्शन या फ्रेंड्स की पार्टी में खुद को डिफरेंट लुक देने के लिए आप मिरर वर्क और वी नेक वाली शॉर्ट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आप पार्टी में सबसे ज्यादा चमकेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. राजपूतानी लहंगा

मैरिज फंक्शन या फिर सगाई पार्टी में आप राजपूतानी स्टाइल वाले लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे आपको सोबर लुक देंगे और आप पार्टी में एकदम अलग दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. हैवी प्लाजो सूट

गुरुपर्व या फिर फ्रेंड्स की सगाई पार्टी में आप हैवी वर्क वाले प्लाजो सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर सूट्स मार्केट में कम दाम में भी मिल सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. चमकदार लहंगा

फेस्टिवल या फिर फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी में आप चमकदार लहंगा से भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा कैरी आप महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

8. बैक लेस चोली-लहंगा

बैक लेस चोली और लहंगा भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। गोल्डन वर्क वाली चोली और बूटियों से सजा लहंगा शादी या फिर रिसेप्शन में स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: instagram

एक बार में झरोखा साड़ियों पर आ जाएगा दिल! पार्टी वियर के लिए 7 डिजाइन

भगवान की बेटे पर रहेगी सदा कृपा, 'I' लेटर से रखें 20 दैवीय नाम

Gurpurab पर पहनें 8 पंजाबी डिजाइनर जूतियां, डिमांड में लेटेस्ट डिजाइन

अरेबियन-मारवाड़ी छोड़ शादी में लगाएं सेलेब्स सी ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन