अगर आप अपने वेडिंग में हैवी भरे हुए हाथ की मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी लगवा सकती हैं। जिसमें बीच में लोटस डिजाइन भी दिया हुआ है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने हाथों में मारवाड़ी स्टाइल की मेहंदी लगवाई थी, जिसे सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने लगाया था।
एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह अगर आप कस्टमाइज मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से अपने हस्बैंड का नाम बीच में लिखकर आजू-बाजू डिजाइन और साइड में बेलनुमा डिजाइन बनाएं।
इस तरह से रजवाड़ी पैटर्न की मेहंदी भी दुल्हन के हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें बहुत बारीक मेहंदी से काम किया गया है।
अगर आप भरे हुए हाथ की फुल हैंड मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी भी अपने हाथों पर वेडिंग डे पर लगवा सकती हैं।
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की तरह सिंपल और एलिगेंट मेहंदी लगाने के लिए इस तरीके से राउंड शेप बनाकर आजू-बाजू बेल का डिजाइन दें और फिंगर में हैवी मेहंदी लगाएं।
कैटरीना कैफ की तरह अगर आपके हाथ भी लंबे और गोरे हैं, तो आप इस तरीके से फुल हैंड मेहंदी लगवा सकती हैं। इसमें पोरों में लोटस पेटल्स बनाकर इसे फिल किया गया है।