Hindi

अरेबियन-मारवाड़ी छोड़ शादी में लगाएं सेलेब्स सी ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Hindi

क्रिस-क्रॉस पैटर्न मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने वेडिंग में हैवी भरे हुए हाथ की मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी लगवा सकती हैं। जिसमें बीच में लोटस डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

कियारा सी मेहंदी करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने हाथों में मारवाड़ी स्टाइल की मेहंदी लगवाई थी, जिसे सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने लगाया था।

Image credits: social media
Hindi

कस्टमाइज्ड मेहंदी

एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह अगर आप कस्टमाइज मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से अपने हस्बैंड का नाम बीच में लिखकर आजू-बाजू डिजाइन और साइड में बेलनुमा डिजाइन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

रजवाड़ी मेहंदी डिजाइन

इस तरह से रजवाड़ी पैटर्न की मेहंदी भी दुल्हन के हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें बहुत बारीक मेहंदी से काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल शॉर्ट मेहंदी डिजाइन

अगर आप भरे हुए हाथ की फुल हैंड मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी भी अपने हाथों पर वेडिंग डे पर लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेल डिजाइन की मेहंदी

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की तरह सिंपल और एलिगेंट मेहंदी लगाने के लिए इस तरीके से राउंड शेप बनाकर आजू-बाजू बेल का डिजाइन दें और फिंगर में हैवी मेहंदी लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

कैटरीना के मेहंदी वाले हाथ

कैटरीना कैफ की तरह अगर आपके हाथ भी लंबे और गोरे हैं, तो आप इस तरीके से फुल हैंड मेहंदी लगवा सकती हैं। इसमें पोरों में लोटस पेटल्स बनाकर इसे फिल किया गया है।

Image credits: social media

स्लिम फिगर में 100 टका दिखेंगी धांसू! Rose Sardana के 7 Workout Look

बेटी की मेहंदी में मां लगेंगी Wow, पहनें 8 तरह के Mehndi Green Saree

300 रु में हाथों को दें स्टाइलिश टच, खरीदें Trendy Rainbow Bangles !

शादी में होंगे हुस्न के चर्चे, बजट में खरीदें Samantha Prabhu सी साड़ी