अरेबियन-मारवाड़ी छोड़ शादी में लगाएं सेलेब्स सी ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
क्रिस-क्रॉस पैटर्न मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपने वेडिंग में हैवी भरे हुए हाथ की मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी लगवा सकती हैं। जिसमें बीच में लोटस डिजाइन भी दिया हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
कियारा सी मेहंदी करें ट्राई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने हाथों में मारवाड़ी स्टाइल की मेहंदी लगवाई थी, जिसे सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने लगाया था।
Image credits: social media
Hindi
कस्टमाइज्ड मेहंदी
एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह अगर आप कस्टमाइज मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से अपने हस्बैंड का नाम बीच में लिखकर आजू-बाजू डिजाइन और साइड में बेलनुमा डिजाइन बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
रजवाड़ी मेहंदी डिजाइन
इस तरह से रजवाड़ी पैटर्न की मेहंदी भी दुल्हन के हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें बहुत बारीक मेहंदी से काम किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल शॉर्ट मेहंदी डिजाइन
अगर आप भरे हुए हाथ की फुल हैंड मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से क्रिस-क्रॉस पैटर्न की मेहंदी भी अपने हाथों पर वेडिंग डे पर लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेल डिजाइन की मेहंदी
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की तरह सिंपल और एलिगेंट मेहंदी लगाने के लिए इस तरीके से राउंड शेप बनाकर आजू-बाजू बेल का डिजाइन दें और फिंगर में हैवी मेहंदी लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
कैटरीना के मेहंदी वाले हाथ
कैटरीना कैफ की तरह अगर आपके हाथ भी लंबे और गोरे हैं, तो आप इस तरीके से फुल हैंड मेहंदी लगवा सकती हैं। इसमें पोरों में लोटस पेटल्स बनाकर इसे फिल किया गया है।