बेटी की मेहंदी में मां लगेंगी Wow, पहनें 8 तरह के Mehndi Green Saree
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर वाली जॉर्जेट साड़ी
हल्की और फ्लोई जॉर्जेट साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और बूटी का काम काफी ग्रेसफुल लुक देता है। मेहंदी सेरेमनी में मां इस तरह की साड़ी पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन वर्क से सजी मेहंदी कलर की सिल्क साड़ी
मेहंदी कलर की ग्रीन साड़ी पर गोल्डन जरी का काम काफी सही लुक देता है। बेटी की मेहंदी सेरेमनी में मां इस तरह की सिल्क साड़ी चुनकर ग्रेसफुल लग सकती हैं। गोल्डन ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया ग्रीन साड़ी
लहरिया प्रिंट का आकर्षण अलग ही होता है। हरे रंग में यह प्रिंट एकदम परफेक्ट लुक देता है और मेहंदी के मौके पर कलरफुल वाइब्स लाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ग्रीन शेड साड़ी
हल्की एंब्रॉयडरी और लाइट ग्रीन शेड की ये साड़ी खूबसूरत लुक देती है। इसे पहनकर मां एक मॉडर्न और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी
हैवी सिल्वर जरी वर्क से सजे ऑर्गेंजा साड़ी भी शादी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल या फिर सिल्वर ज्वेलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टेटिन मेहंदी ग्रीन साड़ी
ग्लोइंग लुक पाने के लिए आप प्लेन स्टेटिन मेहंदी ग्रीन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
खूबसूरत बॉर्डर से सजे ऑर्गेंजा साड़ी को आप मेहंदी के फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप क्लाकि लुक देंगी। 5-10 हजार के भीतर अच्छी क्वालिटी की साड़ी आ जाएगी।