जरदोजी लहंगा की जरी का 1-1 तार दिखेगा चमकता, बस ऐसे करें क्लीन
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
कुछ सालों में ही काली पड़ जाती है जरदोजी लहंगे की जरी
जरदोजी लहंगा लगता बेहद खूबसूरत है, जिसमें बारीक जरी के तार का काम किया जाता है। लेकिन कुछ समय बाद यह जरी काली पड़ने लगती है। इसे चमचमाता हुआ बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें-
Image credits: Pinterest
Hindi
साफ और सूखी जगह पर रखें
जरदोजी लहंगे को अन्य कपड़ों से अलग किसी साफ और सूखी जगह पर रखना चाहिए। नमी से बचाने के लिए आप इसे कॉटन या मस्लिन के कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं, ताकि जरी का वर्क खराब ना हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिलिका जेल पैकेट का करें इस्तेमाल
मार्केट में आपको आसानी से सिलिका जेल के पैकेट मिल जाएंगे। नमी से बचाने के लिए इन सिलिका जेल के पैकेट का इस्तेमाल करें। इससे जरी पर नमी का असर नहीं पड़ेगा और इसकी चमक बरकरार रहेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
धूप से करें बचाव
जरदोजी लहंगे पर धूप पड़ने से इसकी जरी काली पड़ने लगती है। ज्यादा तेज धूप में ऐसे लहंगा को पहनने से बचें। सीधी धूप में इसे सुखाएं भी नहीं, इससे जरी फीकी पड़ सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
धूल को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश से करें सफाई
जरी वर्क किए हुए लहंगे पर अगर धूल मिट्टी जम गई है, तो सॉफ्ट ब्रश लेकर या मुलायम कपड़े की मदद से आप धीरे-धीरे जरी के काम को बिना किसी नुकसान पहुंचा साफ करें।
Image credits: freepik
Hindi
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें
अगर जरदोजी लहंगे की जरी काली पड़ने लगे, तो उसके ऊपर एल्युमिनियम फॉयल रखें, उस पर हल्के से प्रेस को घूमाएं। इससे जरी की चमक दोबारा वापस आ जाएगी।
Image credits: freepik
Hindi
ड्राई क्लीन करवाएं जरदोजी लहंगा
जरदोजी लहंगे किसी स्पेशल ऑकेजन पर पहने जाते हैं। इसे 2-3 बार पहनने के बाद ड्राई क्लीन जरूर कराएं। मशीन वॉश करने से इसे बचें। आप हल्का फैब्रिक प्रोटेक्टर स्प्रे यूज कर सकते हैं।