Hindi

छठ के कामकाज में नहीं संभाल पाएंगी साड़ी, तो पहनें अक्षरा सिंह सी सूट

Hindi

छठ के लिए अक्षरा सिंह से

छठ पूजा में साड़ी मैनेज करना मुश्किल हो रहा है? घबराओ मत! अक्षरा सिंह के ये स्टाइलिश और आरामदायक सूट आपके लिए परफेक्ट हैं। पटियाला सूट से लेकर शरारा तक, कई ऑप्शन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें पटियाला सूट

पटियाला सूट पहनकर काम करने में आसानी होती है, इस तरह के सूट छठ में एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन फ्लोरल प्रिंट सूट

कॉटन सूट पहनने में आरामदायक और दिखने में सुंदर होती है। साड़ी न संभले तो ऐसे कॉटन की सूट और प्लाजो या पैंट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू बनारसी मिक्स सूट

आजकल टिशू, सिल्क और बनारसी साड़ी ट्रेंड में है, इस तरह की टिशू सूट भी छठ के में कामकाज में आसानी और पहनने में आरामदायक सूट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट पहनें

छठ पूजा में एथनिक लुक के लिए शरारा सूट भी पहन सकती हैं और ये फेस्टीव लुक के साथ-साथ काम-काज और हेल्प करने में आसानी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ए-लाइन सूट विथ बनारसी दुपट्टा

छठ पूजा में सास, जेठानी या मां की मदद कर रही हैं और साड़ी नहीं संभाल पा रही हैं, तो आप इस तरह से ए-लाइन सूट और बनारसी दुपट्टा के साथ पहनें। 

Image Credits: Instagram