Chhath puja में लाल नहीं, सुहागन क्यों लगाती हैं नारंगी सिंदूर
Hindi

Chhath puja में लाल नहीं, सुहागन क्यों लगाती हैं नारंगी सिंदूर

नारंगी सिंदूर का विशेष महत्व
Hindi

नारंगी सिंदूर का विशेष महत्व

छठ पूजा में महिलाएं खास तौर पर नारंगी सिंदूर से अपनी मांग भरती हैं। लाल सिंदूर की जगह हर महिलाओं के नाक से मांग तक नारंगी रंग की सिंदूर भरी होती है।

Image credits: Instagram
नारंगी सूर्य देवता से संबंधित
Hindi

नारंगी सूर्य देवता से संबंधित

छठ पूजा सूर्य देवता की आराधना का पर्व है। नारंगी रंग सूर्य की ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना गया है। इस रंग को शुभ भी मनाना गया है। जो पूजा की पवित्रता और उत्साह को बढ़ाता है।

Image credits: pinterest
नारंगी रंग समृद्धि का प्रतीक
Hindi

नारंगी रंग समृद्धि का प्रतीक

इसके अलावा नारंगी सिंदूर को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। यह विवाहित महिलाओं के लिए पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली से जुड़ा होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

नाक से मांग तक सिंदूर लगाने का महत्व

छठ पूजा में महिलाएं नाक से शुरू करके मांग तक सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर लगाने की प्रक्रिया नीचे से शुरू होकर ऊपर तक जाता है। यह पति के लंबी आयु और तरक्की से जुड़ा है।

Image credits: pinterest
Hindi

सूर्य की चमक की तरह पति चमके

नारंगी रंग सूर्य की लालिमा का प्रतीक है जो हमेशा चमकता है। महिलाएं पति की लंबी आयु और तरक्की की कामना लेकर नाक से मांग तक नारंगी सिंदूर भरती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

छठ पर्व क्यों किया जाता है

छठ पर्व संतान, पति और पूरे परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है। सूर्यास्त और सूर्योदय को अर्घ्य देकर छठी मईया और सूर्य की उपासना की जाती है।

Image credits: pinterest

छठ घाट पर बहुरानी के दिखेंगे संस्कार! पहनाएं Aamna Sharif से सोबर सूट

हर टाइप के फिगर पर परफेक्ट जचेगी, Anushka Shetty सी 8 साड़ी

3K वाला लुक 100 रुपए में ! चांदी की पायल नहीं चुनें ये Anklet Design

छठी मैया का आशीर्वाद, छठ पूजा की शुभकामनाएं!