3K वाला लुक 100 रुपए में ! चांदी की पायल नहीं चुनें ये Anklet Design
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
एंकलेट डिजाइन
आज के वक्त चांदी बहुत महंगी है, अगर सिल्वर पायल खरीदने का बजट नहीं है तो आप 100 रुपए में मिलने वाली एंकलेट ट्राई करें। ये पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल एंकलेट डिजाइन
सिल्वर कलर से हटकर आप आप चेन वाली एंकलेट पहन सकती हैं। ये मैरिड वुमन की पैरों में शानदार लुक देगी। आप 100-150 रुपए में इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मोती वाली पायल
वहीं, ऑफिस वियर पायल चाहिए तो मोती वर्क पर ये एंकलेट पहन सकती हैं। ये एथनिक-वेस्टर्न हर लुक के साथ खिलेगी। बाजार में 50-100 रुपए में ऐसी एंकलेट मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोनवर्क पायल डिजाइन
पार्टी में जाना है तो आप चांदी की पायल बजाय इस तरह की स्टोनवर्क एंकलेट वियर कर सकती हैं। मार्केट में 150-200 रुपए तक इस वैरायटी की कई पायल मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी एंकलेट डिजाइन
बनाना स्टाइल में ये फैंसी एंकलेट आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देगी। अगर आप पैरों को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेसलेट एंकलेट डिजाइन
ब्रेसलेट स्टाइल ये एंकलेट डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आपको 60-100 रुपए के बीच ये मिल जाएगी। ऑनलाइन आप इसे जोड़े में खरीद सकती हैं। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बीड्स एंकलेट डिजाइन
ब्लैक बीड्स की डिमांड यंग गर्ल्स में खूब बढ़ गई है। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे स्टाइल कर सकती है। ऑनलाइन 100 रु में आप इसे खरीद सकती हैं।