Hindi

3K वाला लुक 100 रुपए में ! चांदी की पायल नहीं चुनें ये Anklet Design

Hindi

एंकलेट डिजाइन

आज के वक्त चांदी बहुत महंगी है, अगर सिल्वर पायल खरीदने का बजट नहीं है तो आप 100 रुपए में मिलने वाली एंकलेट ट्राई करें। ये पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल एंकलेट डिजाइन

सिल्वर कलर से हटकर आप आप चेन वाली एंकलेट पहन सकती हैं। ये मैरिड वुमन की पैरों में शानदार लुक देगी। आप 100-150 रुपए में इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती वाली पायल

वहीं, ऑफिस वियर पायल चाहिए तो मोती वर्क पर ये एंकलेट पहन सकती हैं। ये एथनिक-वेस्टर्न हर लुक के साथ खिलेगी। बाजार में 50-100 रुपए में ऐसी एंकलेट मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोनवर्क पायल डिजाइन

पार्टी में जाना है तो आप चांदी की पायल बजाय इस तरह की स्टोनवर्क एंकलेट वियर कर सकती हैं। मार्केट में 150-200 रुपए तक इस वैरायटी की कई पायल मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी एंकलेट डिजाइन

बनाना स्टाइल में ये फैंसी एंकलेट आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देगी। अगर आप पैरों को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेसलेट एंकलेट डिजाइन

ब्रेसलेट स्टाइल ये एंकलेट डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आपको 60-100 रुपए के बीच ये मिल जाएगी। ऑनलाइन आप इसे जोड़े में खरीद सकती हैं। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड्स एंकलेट डिजाइन

ब्लैक बीड्स की डिमांड यंग गर्ल्स में खूब बढ़ गई है। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे स्टाइल कर सकती है। ऑनलाइन 100 रु में आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

छठी मैया का आशीर्वाद, छठ पूजा की शुभकामनाएं!

सिल्क पटोला पहन लगेंगी Nita Ambani सी रॉयल, 1K बजट में Saree Option

50₹ में चमकेंगे कान! Gold को फीका कर देंगे ये Hoop Earrings Designs

दिल्ली सी सर्दी में होगा गर्म एहसास! Party के लिए घेरदार साटन के लहंगे