50₹ में चमकेंगे कान! Gold को फीका कर देंगे ये Hoop Earrings Designs
Other Lifestyle Nov 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
हूप इयररिंग्स के नए डिजाइन्स
गोल्ड प्लेटेड, आइरिश नॉट, ओवरसाइज्ड, केल्टिक नॉट, स्टडेड फ्लोरल जैसे कई डिजाइन्स के हूप इयररिंग्स ₹50 से शुरू। हर आउटफिट पर जचेंगे!
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड प्लेटेड रिंग स्टाइल हूप
आपको ऐसे गोल्ड प्लेटेड रिंग स्टाइल हूप भी खूब आसानी से मिल जाएंगे। चाहें मैरिड हो या फिर अनमैरिड वूमन, हर लेडीज पर ऐसे डिजाइंस खूब स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आइरिश नॉट हूप इयररिंग्स
आजकल तरह-तरह के पैटर्न मार्केट में आ रहे हैं। शुरुआती 50 रुपए से लेकर आपको हाई प्राइज में ऐसे आइरिश नॉट हूप इयररिंग्स मिल जाएंगे। इस तरह के पैटर्न हर चेहरे पर सूट करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
ओवरसाइज्ड हूप इयररिंग्स
गोल्ड कलर में आप इस तरह के ओवरसाइज्ड हूप इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट पर कमाल के लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
केलटिक नॉट हूप इयररिंग्स
स्टड पैटर्न भी आजकल खूब डिमांड में हैं। आप इस तरह के केलटिक नॉट हूप इयररिंग्स भी सोबर और सटल लुक के लिए अपनी जूलरी में शामिल कर सकती हैं। ये 50 से 500 तक की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
स्टडेड फ्लोरल हूप इयररिंग्स
स्टोन और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा सबसे बेहतरीन रहा है। आप इस पैटर्न में स्मॉल साइज के स्टडेड फ्लोरल हूप इयररिंग्स पहनें। ये आपको चेहरे पर खूब खिलेंगे।