Hindi

65+ नानी लगेंगी एकदम स्टनिंग, पहनें नीना गुप्ता जैसी 8 शानदार आउटफिट

Hindi

1. वनपीस आउटफिट

65 प्लस की नानी भी नीना गुप्ता की तरह खुद को स्टाइलिश लुक दें सकती हैं। वे नीना की तरह वन पीस स्टाइलिश आउटफिट में खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. बेस्ट पार्टी वियर ड्रेस

आजकल नानी की उम्र की लेडीज भी पार्टीज में जाने का शौक रखती हैं। वे नीना गुप्ता की तरह जरी बॉर्डर वाली शॉर्ट कुर्ती और साथ ही डिजाइन पैंट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. कॉलर कुर्ती सूट

यदि 65 साल से ऊपर की महिलाएं खुद को डिफरेंट दिखाना चाहती हैं कि वे कॉलर कुर्ती सूट कैरी कर सकती हैं। वर्क वाले प्लाजो के साथ इस तरह के सूट स्टनिंग लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

4. ऑफ शोल्डर ड्रेस

नानी की उम्र में कई महिलाएं खुद को मॉर्डन दिखाने के लिए काफी कुछ ट्राई कर सकती हैं। वे नीना गुप्ता के जैसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इस तरह की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. जीन्स भी है बेहतर ऑप्शन

यदि 65+ महिलाएं घूमने जा रही हैं और उनका फिगर स्लिम ट्रिम है, तो वे जीन्स और टॉप भी कैरी सकती हैं। घूमते वक्त जीन्स पहनना सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. स्टाइलिश आउटफिट

नीना गुप्ता की तरह हाफ स्लीव डिजाइन गाउन भी बड़ी उम्र की महिलाएं पहन रखती हैं। इसमें लुक सोबर भी लगेगा और आप लाइमलाइट भी लूट लेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

7. डिजाइनर लहंगा

यदि नानी की उम्र की महिलाएं शादी में खुद को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो वे डिजाइनर लहंगा भी पहन सकती हैं। लहंगा यदि 2 डिफरेंट कलर के साथ मैच करके पहने तो और ज्यादा क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

8. सिल्क-कोसा साड़ी

सगाई या फिर छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन में नानी की उम्र की महिलाएं सिल्क -कोसा की जरी बूटियों वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह चौड़े पट्टे की साड़ी ग्रेसफुल लुक देंगी।

Image credits: instagram

काले होंठ भी दिखेंगे खूबसूरत Pink, चुनें Lipstick के 7 बेहतरीन कलर

भारत की इस खास जगह पर दिल हार बैठे थे डोनाल्ड ट्रंप ! जानें नाम

300 की साड़ी में राजरानी Look देंगे पफ स्लीव के 8 लेटेस्ट डिजाइन

ऑफिस में लगेंगी क्लासिक, जब पहनकर जाएंगी Ajrakh साड़ी की ये डिजाइन