साटन के कपड़े में अलग सी चमक होती है। अगर आप प्रिंटेड 300 की साड़ी संग पफ स्लीव के ब्लाउज बनवाएंगी तो वाकई गॉर्जियस लुक मिलेगा। साथ में लाइट ज्वेलरी पेयर करें।
आप प्रिंटेड सस्ती साड़ियों को रॉयल लुक देने के लिए सिल्क के प्लेन पफ स्लीव ब्लाउज बनवाकर ट्राई करें। आप चाहे तो हाफ स्लीव की बजाय फुल स्लीव पहन सकती हैं।
कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज बनवा रही हैं तो लूज पफ पैटर्न चूज करें। यकीन मानिए, आपकी वार्डरोब की सिंपल साड़ियां चमक उठेंगी। स्लीव में ऑर्गेंजा और सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
अगर आप हल्के फैब्रिक की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ प्लेन ऑर्गेंजा स्लीव ब्लाउज बेस्ट लुक देंगे। कॉटन या सिल्क फैब्रिक के साथ ऑर्गेंजा का कपड़ा लेकर ब्लाउज बनवा सकती हैं।
बॉटम में वी कट और स्क्वायरकट नेकलाइन वाले 3/4 पफ स्लीव ब्लाउज आपकी सुंदर-सलोनी इमेज बना देंगे। टू कलर साड़ी के साथ मैचिंग डिजाइन के ब्लाउज में गोटा पट्टी लगवा सकती हैं।
आप चमचमाती प्लेन साड़ियों के साथ ब्रोकेड स्वीटहार्ट नेकलाइन पफ ब्लाउज ट्राई करके देखें। इससे आपको फैशनेबल लुक मिलने के साथ ही एक्पोजर भी मिलेगा।
सिल्क की बनारसी साड़ी संग प्लेन स्लीव के ब्लाउज बनवाने से बचें। पफ स्लीव के नीचे की ओर एंब्रॉयडरी बॉर्डर जुड़वाएं। इससे सिंपल साड़ी भी चमक उठेगी।