Hindi

नहीं हटेगी पिया की नजर, ननद की शादी में पहनें Trisha Krishnan सी साड़ी

Hindi

तृषा कृष्णन साड़ी कलेक्शन

शादी के सीजन की शुरुआत के साथ अब साड़ी की डिमांड भी बढ़ गई है। अगर आपके घर में भी शादी है तो इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए कीर्ति सुरेशन का कलेक्शन देखें। 

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

सिंपल येलो साड़ी

तृषा कृष्णन की येलो साड़ी वेडिंग पार्टी से फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। साड़ी में  हैवी वर्क नहीं है,बल्कि फर वर्क की डिटेलिंग दी गई है। आप ब्रालेट ब्लाउज संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

डिजाइनर ब्लू साड़ी

तृषा कृष्णन ब्लू साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी में मल्टीकलर थ्रेड वर्क की डिटेलिंग है। बॉर्डर पर भी धागे का काम है। मिलती-जुलती साड़ी 1500 तक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

कम बजट में फैशनेबल दिखना है तो सीक्वेन साड़ी को ऑप्शन बनाएं। तृषा ने व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी कंट्रास्ट वेलवेट ब्लाउज संग पहनी है। उन्होने मिनिमल अटायर संग मिनिमल जूलरी पहनी हैं। 

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी की कई वैरायटी बाजार में बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी। अगर आप कुछ भारी पहनना चाहती हैं तो तृषा कृष्णन सा लुक चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवेलस ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया।

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

डिजाइनर बनारसी साड़ी

ट्रेडिशनल लुक पसंद हैं तो आप डिजाइनर बनारसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। तृषा कृष्णन ने पिंक साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए स्लीवेलस ब्लाउज और हैवी झुमके पहने हैं। 

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

पेस्टल कलर इन दिनों खूब पसंद की जा रही है। आप भी पार्टी में डिफरेंट दिखना चाह रही हैं तो नेट तृषा कृष्णन सी नेट एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। बाजार में 3 हजार तक ये साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram- trishakrishnan

छठ घाट में छाएंगी आप ही आप, बनारसी साड़ी संग पहने ये खूबसूरत ब्लाउज

नाक से लेकर मांग तक, छठ महापूजा में सुहागनें क्यों लगाती है सिंदूर?

सास कहेगी सुपरस्टार, शादी के बाद दुल्हन पहनें 8 Latest Blouse Designs

सुहागन का मान हैं कांच की चूड़ियां, ऐसे मिलाजुला कर पहनें साड़ी संग