Hindi

छठ घाट में छाएंगी आप ही आप, बनारसी साड़ी संग पहने ये खूबसूरत ब्लाउज

Hindi

देखें ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज, साड़ी को मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देता है। यदि आपको फुल स्लीव या फिर कट स्लाव नहीं पहनना है, तो इस तरह के ट्यूब ब्लाउज भी साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज

स्ट्रैप वाली ब्लाउज आपके शोोल्डर और चेस्ट दोनों को अच्छे से शो करती है। आलिया की तरह आप अपने बनारसी साड़ी के ब्लाउज को इस तरह से बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक विथ थ्री-फोर्थ स्लीव

हाई नेक ब्लाउज लंबी-चौड़ी महिलाओं पर बहुत जचती है। साड़ी के साथ इस तरह से थ्री-फोर्थ स्लीव या फिर पफ स्लाव भी अच्छी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ इस तरह की फुल स्लाव और हाई नेक या फिर डीप नेक डिजाइन खूब अच्छी लगेगी। फुल स्लीव ब्लाउज और साड़ी दोनों की खूबसूरती को बढ़ाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के साथ कट स्लीव में इस तरह से वी नेक डिजाइन बनारसी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest

नाक से लेकर मांग तक, छठ महापूजा में सुहागनें क्यों लगाती है सिंदूर?

सास कहेगी सुपरस्टार, शादी के बाद दुल्हन पहनें 8 Latest Blouse Designs

सुहागन का मान हैं कांच की चूड़ियां, ऐसे मिलाजुला कर पहनें साड़ी संग

बलखाते बालों पर रहेंगी सबकी नजर, वेडिंग सीजन में चुनें ये 6 Hairstyle