Hindi

सुहागन का मान हैं कांच की चूड़ियां, ऐसे मिलाजुला कर पहनें साड़ी संग

Hindi

प्रियंका चोपड़ा के बैंगल कॉम्बिनेशन

प्रियंका चोपड़ा ने मल्टीकलर फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग कांच की चूड़ियां पहनीं। उनके बैंगल लुक को आप भी साड़ी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instaram
Hindi

खरीदें मल्टीकलर प्लेन चूड़ियां

कांच की चूड़ियों का फैशन हमेशा इन रहता है। भले ही आजकल चमकदार चूड़ियों की भरमार हो लेकिन आप अपने बैंगल बॉक्स में मल्टीकल कांच की चूड़ियां रख फैशनेबल दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड, ग्रीन, येलो का कॉम्बिनेशन

अगर आप लाल, हरे और पीले रंग की साड़ी पहन रही हैं तो प्लेन चूड़ियों को गोल्ड प्लेटेड चूड़ियों के साथ जोड़कर पहनें। आपके हाथ खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

6 से 7 रंगों की चूड़ियां

अगर आपके सूट या फिर साड़ी में ढेरों रंग हैं तो उन्हें चूड़ियों में भी दिखाएं। आप चाहे तो हल्के स्पारकल वाली चूड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें पिंक-गोल्डन चूड़ियां

आप पिंक और गोल्डन चूड़ियों को आइवरी साड़ी या फिर सूट के साथ भी जोड़ सकती हैं। आप चाहे तो गॉर्डियस लुक के लिए पर्ल कंगन भी एड कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पीच और येलो चूड़ियों का कॉम्बिनेशन

कांच की पीच और येलो कलर की चूड़ियां किसी का भी दिल लूट सकती हैं। आपको ऐसी चूड़ियों की शान बढ़ाने के लिए एक मैचिंग कड़ा भी एड करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन और ब्लू चूड़ियां

अपने बैंगल बॉक्स में गोल्डन चूड़ियां जरूर रखें। आप किसी भी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ प्लेन और गोल्डन चूड़ियों का बढ़ियां कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

बलखाते बालों पर रहेंगी सबकी नजर, वेडिंग सीजन में चुनें ये 6 Hairstyle

सोना-चांदी है बड़ा महंगा, साड़ी-सूट पर पहनें मोतियों से सजे कंगन

दादी-मां का मिलेगा खूब आशीर्वाद! सर्दियों में पहनाएं उन्हें वूलन चप्पल

₹500 में मिलेगा रजवाड़ी लुक, सोना-चांदी को छोड़ पहनें कुंदन अंगूठी