Hindi

दादी-मां का मिलेगा खूब आशीर्वाद! सर्दियों में पहनाएं उन्हें वूलन चप्पल

Hindi

वुलन फर स्लीपर

सर्दियों में पैरों में ठंड बहुत जल्दी पकड़ती है। घर की महिलाओं को काम के चक्कर में हमेशा मोजे पहनने में दिक्कत होती है। वुलन फर चप्पल पैरों को गर्माहट देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल फर वाले स्लीपर

अगर आपको सर्दियों में मां के लिए स्टाइलिश फर वाले स्लीपर चाहिए तो आप मोती लगे डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसे पार्टी वियर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वूलन से बने स्लीपर

सर्दियों में मोजे की परेशानी से बचने के लिए वूलन से बने स्लीपर चुनें। ऊन से बने होने के कारण दिनभर पैरों में गर्माहट बनी रहती है और आरामदायक एहसास होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बूट स्टाइल चप्पल

अगर आप बूट स्टाइल फर वाले स्लीपर लेना चाहते हैं तो उसके भी ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे वूलन स्लीपर आपको थोड़ा महंगे पड़ेगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन डिजाइन वूलन चप्पल

सॉफ्ट फर वाली चप्पल में आपको प्लेन डिजाइन और लेटेस्ट कलर में मिल जाएंगी। ऑनलाइन ऐसे चप्पल 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल कवरेज वाले फर स्लीपर

अगर पैरों को एड़ी सहित फुल कवरेज चाहिए तो फुल कवरेज वाले फर स्लीपर खरीदें। इसे पहन कर आसानी से चला जा सकता है और गर्माहट पैरों को सुकून देती है। 

Image credits: pinterest

₹500 में मिलेगा रजवाड़ी लुक, सोना-चांदी को छोड़ पहनें कुंदन अंगूठी

Gurpurab 2024 पर चुनें Ajrakh Kurti-Suits, हाई डिमांड में ये डिजाइंस

रोका सेरेमनी में ही बन जाएंगी सास की लाडली, पहनें ये 8 कांचीपुरम साड़ी

वेडिंग में दिखेंगी सिजलिंग हॉट, पहनें प्रियंका चाहर से स्टनिंग ब्लाउज