सर्दियों में पैरों में ठंड बहुत जल्दी पकड़ती है। घर की महिलाओं को काम के चक्कर में हमेशा मोजे पहनने में दिक्कत होती है। वुलन फर चप्पल पैरों को गर्माहट देगी।
अगर आपको सर्दियों में मां के लिए स्टाइलिश फर वाले स्लीपर चाहिए तो आप मोती लगे डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसे पार्टी वियर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों में मोजे की परेशानी से बचने के लिए वूलन से बने स्लीपर चुनें। ऊन से बने होने के कारण दिनभर पैरों में गर्माहट बनी रहती है और आरामदायक एहसास होता है।
अगर आप बूट स्टाइल फर वाले स्लीपर लेना चाहते हैं तो उसके भी ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे वूलन स्लीपर आपको थोड़ा महंगे पड़ेगे।
सॉफ्ट फर वाली चप्पल में आपको प्लेन डिजाइन और लेटेस्ट कलर में मिल जाएंगी। ऑनलाइन ऐसे चप्पल 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।
अगर पैरों को एड़ी सहित फुल कवरेज चाहिए तो फुल कवरेज वाले फर स्लीपर खरीदें। इसे पहन कर आसानी से चला जा सकता है और गर्माहट पैरों को सुकून देती है।