सोना-चांदी को छोड़ इस बार किसी शादी पार्टी में आप इस तरह की बड़ी सी गोल डिजाइन वाली कुंदन की अंगूठी चुन सकती हैं। जिसमें सफेद कुंदन का काम किया गया है और ऊपर छोटे-छोटे मोती है।
गोरे हाथों पर लाल रंग के बड़े से कुंदन वाली अंगूठी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर आजू-बाजू गोल्डन और व्हाइट कुंदन का काम किया हुआ है।
अगर आप बजट फ्रेंडली हैवी रिंग की तलाश में है, तो आपको ऑनलाइन इस तरह की अंगूठी आराम से ₹400 में मिल जाएगी, जिसमें मोती, ग्रीन स्टोन और व्हाइट कुंदन का काम किया गया है।
आप राउंड शेप रिंग पहन कर बोर हो गई हैं, तो वेडिंग में आप गोल प्लीटेड स्क्वायर शेप की रिंग पहन सकती हैं, जिसमें खूबसूरत सा लाल नग लगा हुआ है। आजू-बाजू कुंदन का काम किया गया है।
गोल्ड बेस की जगह आप सिल्वर प्लेटेड मोटिव कुंदन रिंग भी पहन सकती हैं। जिसमें जड़ाऊ हैवी कुंदन का काम किया गया है।
अगर आप हैवी रिंग की जगह सिंपल और एलिगेंट रिंग पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से रूबी कुंदन की जड़ाऊ राउंड शेप छोटी रिंग कैरी कर सकती हैं।
कुंदन की जड़ाऊ रिंग में आप ब्लू या ब्लैक कलर के ओवल शेप स्टोन लगी, आजू-बाजू रेड कलर की रूबी का काम की हुई रिंग भी पहन सकती हैं। यह किसी एथेनिक ड्रेस में आपके लुक को एन्हांस करेगा।