Hindi

₹500 में मिलेगा रजवाड़ी लुक, सोना-चांदी को छोड़ पहनें कुंदन अंगूठी

Hindi

राउंड शेप कुंदन रिंग

सोना-चांदी को छोड़ इस बार किसी शादी पार्टी में आप इस तरह की बड़ी सी गोल डिजाइन वाली कुंदन की अंगूठी चुन सकती हैं। जिसमें सफेद कुंदन का काम किया गया है और ऊपर छोटे-छोटे मोती है।

Image credits: social media
Hindi

रेड कुंदन अंगूठी

गोरे हाथों पर लाल रंग के बड़े से कुंदन वाली अंगूठी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर आजू-बाजू गोल्डन और व्हाइट कुंदन का काम किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी कुंदन इयररिंग

अगर आप बजट फ्रेंडली हैवी रिंग की तलाश में है, तो आपको ऑनलाइन इस तरह की अंगूठी आराम से ₹400 में मिल जाएगी, जिसमें मोती, ग्रीन स्टोन और व्हाइट कुंदन का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर कुंदन रिंग डिजाइन

आप राउंड शेप रिंग पहन कर बोर हो गई हैं, तो वेडिंग में आप गोल प्लीटेड स्क्वायर शेप की रिंग पहन सकती हैं, जिसमें खूबसूरत सा लाल नग लगा हुआ है। आजू-बाजू कुंदन का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर कुंदन रिंग डिजाइन

गोल्ड बेस की जगह आप सिल्वर प्लेटेड मोटिव कुंदन रिंग भी पहन सकती हैं। जिसमें जड़ाऊ हैवी कुंदन का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल एलिगेंट कुंदन रिंग डिजाइन

अगर आप हैवी रिंग की जगह सिंपल और एलिगेंट रिंग पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से रूबी कुंदन की जड़ाऊ राउंड शेप छोटी रिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओवल शेप अंगूठी डिजाइन

कुंदन की जड़ाऊ रिंग में आप ब्लू या ब्लैक कलर के ओवल शेप स्टोन लगी, आजू-बाजू रेड कलर की रूबी का काम की हुई रिंग भी पहन सकती हैं। यह किसी एथेनिक ड्रेस में आपके लुक को एन्हांस करेगा। 

Image credits: social media

Gurpurab 2024 पर चुनें Ajrakh Kurti-Suits, हाई डिमांड में ये डिजाइंस

रोका सेरेमनी में ही बन जाएंगी सास की लाडली, पहनें ये 8 कांचीपुरम साड़ी

वेडिंग में दिखेंगी सिजलिंग हॉट, पहनें प्रियंका चाहर से स्टनिंग ब्लाउज

सस्ते में महंगा लुक, 300 के ये Blouse Design बढ़ाएंगे साड़ी की शान !