Hindi

Gurpurab 2024 पर चुनें Ajrakh Kurti-Suits, हाई डिमांड में ये डिजाइंस

Hindi

अंगरखा डिजाइन अजरक सूट

ब्लू एंड वाइट कलर शेड का फ्रॉक पैटर्न वाला अंगरखा डिजाइन अजरक सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। कहीं घूमने जाना हो और सूट पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वर्क अजरक सूट

आपको काफी रिच लुक चाहिए तो इस तरह का गोटा पट्टी वर्क अजरक सूट चुनें। ऐसे सूट को स्लीक बन और मैचिंग स्टोन की ज्वेलरी कैरी करेंगी को कमाल की लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई स्लिट अजरक सलवार सूट

आजकल इस तरह के हाई स्लिट अजरक सलवार सूट खूब ट्रेंड में हैं। इस तरह की कुर्ती को आप प्लाजो या स्कर्ट के साथ पहनेंगी तो रूप खिला-खिला लगेगा। ये पैटर्न काफी बढ़िया लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार पैटर्न अजरक सूट

खिलते हुए पर्पल कलर का ये कलीदार पैटर्न अजरक सूट आप भी बनवा सकती हैं। इसे वी नेक लूज पैटर्न में चुनें। साथ में आस्तीनों पर एंब्रॉयडरी वर्क भी करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सेमी फ्रॉक स्टाइल अजरक सूट

अपने वार्डरोब में न्यूली वेड्स लड़कियां इस तरह का सोबर सेमी फ्रॉक स्टाइल अजरक सूट शामिल कर सकती हैं। इस तरह का सूट भी न्यूली वेड्स लड़कियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

डबल शेड अजरक प्रिंट्स कुर्ती

ब्लैक एंड रेड कलर वाला ये डबल शेड अजरक प्रिंट कुर्ता स्टनिंग लग रहा है। जिसपर स्टोन एंब्रॉयडरी बटन काफी रिच लुक दे रही है। इसे आप लैगिंग के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर अजरक प्रिंट कुर्ती

आप लूज पैटर्न में इस तरह की ब्रॉड बॉर्डर अजरक प्रिंट कुर्ती भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसे आप कई तरह के बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: pinterest

रोका सेरेमनी में ही बन जाएंगी सास की लाडली, पहनें ये 8 कांचीपुरम साड़ी

वेडिंग में दिखेंगी सिजलिंग हॉट, पहनें प्रियंका चाहर से स्टनिंग ब्लाउज

सस्ते में महंगा लुक, 300 के ये Blouse Design बढ़ाएंगे साड़ी की शान !

लाल-नीला सबको करती है फेल, ब्लैक कलर की ये 8 साड़ी डिजाइन