लाल-नीला सबको करती है फेल, ब्लैक कलर की ये 8 साड़ी डिजाइन
Other Lifestyle Nov 06 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक बूटी सिल्क साड़ी
सिंपल और सोबर लुक के लिए ब्लैक बूटी सिल्क साड़ी हमेशा एक अच्छी चॉइस है। इसे एक स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पहनकर ग्लैमरस टच दिया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सिल्वर वर्क साड़ी
ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर सिल्वर जरी का काफी एलिगेट लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
गोल्डन बॉर्डर के साथ ब्लैक साड़ी एक ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देती है। इसे फेस्टिवल्स और ट्रेडिशनल फंक्शन्स में आसानी से पहना जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जॉर्जेट ब्लैक साड़ी
हल्के जॉर्जेट फैब्रिक में ब्लैक साड़ी बहुत कंफर्टेबल होती है और इसे डे-टाइम फंक्शन से लेकर नाइट इवेंट्स तक कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन ब्लैक साड़ी
सीक्विन वाली ब्लैक साड़ी को पार्टी वेयर के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसके शिमरिंग लुक के कारण, ये तुरंत आकर्षण का केंद्र बन जाती है। इस तरह की साड़ी 10 हजार के अंदर आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक वेलवेट साड़ी
वेलवेट की साड़ी विंटेज और रॉयल लुक देती है। विंटर वेडिंग्स या स्पेशल इवेंट्स में इसे पहन कर आप बहुत ही खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी साड़ी
ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी काफी गॉर्जियस लुक देती है। इस तरह की साड़ी के साथ डायमंड और रेड लिपस्टिक परफेक्ट लगती है।