Hindi

कान में Gold मंगलसूत्र पहनती हैं यहां औरतें, डेजहूर जूलरी की History

Hindi

कान में मंगलसूत्र

कश्मीरी पंडित परिवार की विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र गले की जगह कान में पहने देखा जाता है। इसे डेजहूर कहा जाता है। जो कि गोल्ड का बना होता है और बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कश्मीरी महिलाओं का अथूर

डेजहूर को अथ भी बोला जाता है और यह महीन सी गोल्ड की चेन होती है। इसमें एक लौकेट लटकता है। शादी के दौरान कश्मीरी महिलाओं को अथूर पहनाया जाता है, जो लाल रंग का धागा होता है।

Image credits: instagram
Hindi

षटकोण साइज का लॉकेट

शादी के बाद इसे बदल दिया जाता है और इसके साथ सोने की चेन पहनाई जाती है। इस डेजहूर भी कहते हैं। डेजहूर में लगा लॉकेट षटकोण के आकार का होता है। 

Image credits: social media
Hindi

शिव-पार्वती की छवि

आप जब इसे ध्यान से देखेंगे तो डेजहूर में शिव और पार्वती बने होते हैं, जो शुभ विवाह का प्रतीक होते हैं। आमतौर पर कशमीरी महिलाएं कान के अंदर छेद कराकर डेजहूर पहनती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डेजहूर की मान्यता

मगर अब इसे इयररिंग्‍स जैसे भी पहना जाने लगा है। इसे विवाहित महिलाएं कभी कान से नहीं उतारतीं। अगर पति की मृत्यु भी हो जाए, तब भी उन्‍हें ये पहनना होता है।

Image credits: social media
Hindi

सोने की चेन कब?

ससुराल की तरफ से लड़की को अथूर दिया जाता है। बाद में यह दुल्हन की पसंद है कि वह अथूर को कब सोने की चेन में पड़वाएं।

Image credits: social media
Hindi

अथूर से डेजहूर

बताया जाता है कि शादी के एक साल तक महिलाएं अथूर ही कैरी करती हैं और फिर वे डेजहूर पहनती हैं।

Image credits: instagram

हीरा-मोती छोड़ डेली वियर में पहनें बंगाली शाखा पोला चूड़ियां

दादी-नानी का जान होगा आपका लाडला, G से बेटे के लिए चुनें ये यूनिक नाम

Sana Sultan के ये Blouse Designs, वलीमा में अम्मी को भी लगेंगे सोबर

सुंदर+सुशील है दिखना तो ट्राई करें माधुरी दीक्षित सी 8 प्रिंटेड साड़ी