हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस तरह का बोट नेक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन को पहनने के बाद बिजलियां गिरा सकती हैं। इससे आपके हुस्न में चार-चांद लग जाएंगे।
Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi
सितारा वर्क वीनेक सेमीस्लीव ब्लाउज
अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो आपको इस सितारा वर्क वीनेक सेमीस्लीव ब्लाउज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव ब्लाउज
अगर आप अपनी महंगी साड़ी के साथ ब्लाउज बनावाने वाली हैं, तो आपको इस स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए।
Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi
स्टोन वर्क गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको कुछ अलग पहनना है, तो आपको इस बोल्ड स्टोन वर्क गोल्डन ब्लाउज के डिजाइन को जरूर ट्राई करना चाहिए। ये आपको कमाल का लुक देगा।
Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi
सीक्विन सितारा वर्क ब्लाउज
सीक्विन सितारा वर्क ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। एक क्लासी और कूल लुक के लिए साड़ी के साथ आपको इस ब्लाउज को जरूर ट्राई करना चाहिए।