Hindi

सुंदर+सुशील है दिखना तो ट्राई करें माधुरी दीक्षित सी 8 प्रिंटेड साड़ी

Hindi

1. प्रिटेंड साड़ी

माधुरी दीक्षित की सिंपल प्रिटेंड साड़ी भी आपको एलिगेंट लुक देगी। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। मार्केंट में यह आसानी से 250-300 तक मिल सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. फ्लावर प्रिंट साड़ी

आप माधुरी दीक्षित की तरह स्काई ब्लू कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको ऑफिस में सबसे अलग लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. लाइट वर्क प्रिंटेड साड़ी

यदि आप शादी-पार्टी या फिर फैमिली फंक्शन में बहुत ज्यादा हैवी साड़ी कैरी करने के मूड में नहीं है तो आप लाइट वर्क वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी आप खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी

आपको प्रिंटेड साड़ी पर थोड़ी बहुत मेटलिक बॉर्डर पसंद है, तो इसका ऑप्शन भी है। आप डार्क कलर के चौड़े पट्टे वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी बहुत ही सुंदर लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. डार्क कलर प्रिंटेड साड़ी

डार्क कलर की कंगूरे बॉर्डर वाली साड़ी भी इन दिनों काफी फैशन है। ऐसी साड़ियां भी मार्केट में कम दाम में आसानी से मिल जाती हैं। इन्हें भी छोटे-बड़े फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बिग डॉट्स साड़ी

यदि आप अपने लुक को एकदम डिफरेंट दिखाना चाहती हैं तो आपको बिग डॉट्स साड़ी जरूर कैरी करना चाहिए। इस तरह की साड़ियां हल्की होती हैं औ लुक भी अच्छा देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. डबल कलर प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी सिंगल के साथ डबल कलर में भी मार्केट में अवेलेबल है। फ्लोरल प्रिंट वाली इस तरह की साड़ी सस्ते दाम में तो मिलती ही हैं साथ ही इम्प्रेसिव लुक भी लेती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

8. बेल-बूटे प्रिंट वाली साड़ी

बेल-बूटे प्रिंट वाली साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगी। इस तरह की साड़ी में अपोजिट कलर से बेले प्रिंट की जाती हैं। इस तरह की साड़ियां ऑफिस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं।

Image credits: pinterest

छठ में लाल-पीली चूड़ियों का खास महत्व, 5 डिजाइन जो हर नजरें खींचेंगी!

अंडर आर्म्स चमकाने का रामबाण नुस्खा, करें ट्राई मिनटों में दिखेगा असर

लंबी लड़कियों की महफिल में होगी बल्ले-बल्ले! चुनें Nargis से 8 Blouse

Chhath Puja में सास के लिए खरीदें Sharda Sinha सी ये 5 साड़ियां