छठ पूजा पर सास के लिए परफेक्ट गिफ्ट ढूंढ रही हैं? शारदा सिन्हा के स्टाइल से इंस्पायर्ड कॉटन से लेकर बनारसी सिल्क तक, ये खूबसूरत साड़ी गिफ्ट करें।
कॉटन की साड़ी जिसे सूती साड़ी भी कहते हैं, बिहारी महिलाओं को सूती की लाल-पीली साड़ी खूब पसंद आती है, ऐसे में आप अपनी सास को कॉटन की गिफ्ट करें।
यदि आपकी सास यंग हैं और छठ व्रत करने वाली हैं, तो आप शाराद सिन्हा जी की तरह ब्रासो प्रिंट की साड़ी भी सासू मां के लिए खरीद सकती हैं।
बिहार और बनारसी साड़ी न हो ये हो नहीं सकता। सिल्क-बनारसी और बनारसी साड़ी बिहारी महिला की पहली पसंद है, ऐसे में आप लाल-पीला और गुलाबी रंग में ऐसे बनारसी साड़ी खरीद सकते हैं।
प्लेन कॉटन की साड़ी जिसमें इस तरह का बॉर्डर या धरी बना हो यह भी बिहारी महिलाओंं को खूब पसंद आएगा। अपनी सास के लिए कफर्टेबल कॉटन की ऐसी धरी वाली साड़ी खरीद सकते हैं।
धागा वर्क साड़ी बिहार में खूब पसंद किया जाता है। कॉटन, सिल्क, बनारसी या फिर मूंगा कोटा साड़ी में ऐसे धागा वर्क वाली साड़ी पसंद किया जाता है।