Hindi

Chhath Puja में सास के लिए खरीदें शारदा सिन्हा सी ये 5 साड़ियां

Hindi

देखें शारदा सिन्हा की साड़ी

छठ पूजा पर सास के लिए परफेक्ट गिफ्ट ढूंढ रही हैं? शारदा सिन्हा के स्टाइल से इंस्पायर्ड कॉटन से लेकर बनारसी सिल्क तक, ये खूबसूरत साड़ी गिफ्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन की साड़ी जिसे सूती साड़ी भी कहते हैं, बिहारी महिलाओं को सूती की लाल-पीली साड़ी खूब पसंद आती है, ऐसे में आप अपनी सास को कॉटन की गिफ्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रासो साड़ी

यदि आपकी सास यंग हैं और छठ व्रत करने वाली हैं, तो आप शाराद सिन्हा जी की तरह ब्रासो प्रिंट की साड़ी भी सासू मां के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बिहार और बनारसी साड़ी न हो ये हो नहीं सकता। सिल्क-बनारसी और बनारसी साड़ी बिहारी महिला की पहली पसंद है, ऐसे में आप लाल-पीला और गुलाबी रंग में ऐसे बनारसी साड़ी खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

प्लेन कॉटन की साड़ी जिसमें इस तरह का बॉर्डर या धरी बना हो यह भी बिहारी महिलाओंं को खूब पसंद आएगा। अपनी सास के लिए कफर्टेबल कॉटन की ऐसी धरी वाली साड़ी खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धागा वर्क साड़ी

धागा वर्क साड़ी बिहार में खूब पसंद किया जाता है। कॉटन, सिल्क, बनारसी या फिर मूंगा कोटा साड़ी में ऐसे धागा वर्क वाली साड़ी पसंद किया जाता है।

Image credits: Instagram

रजाई को बार-बार नहीं धोना पड़ेगा! सर्दीभर चलेंगी ये 7 Cleaning Hacks

Chhath puja 2024: हैवी लहंगा छोड़ इस बार पहनें, बाग प्रिंट लहंगा

इंगेजमेंट में हर कोई बुलाएगा फैबुलस भाभी! चुनें मल्टीकलर निऑन लहंगा

शादी सीजन में बनें शाही, चुनें Gold Hyderabadi Bangles की नई Designs