Hindi

शादी सीजन में बनें शाही, चुनें Gold Hyderabadi Bangles की नई Designs

Hindi

व्हाइट बेस हैदराबादी गोल्ड बैंगल

बैंगल्स में आपको व्हाइट कलर का बेस और गोल्ड का वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसके ऊपर पिंक और ग्रीन कलर का काम हुआ है। ऐसे में ये बैंगल्स अच्छे लग रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन हैदराबादी बैंगल

आप इस तरह के पर्ल एंड स्टोन हैदराबादी बैंगल सूट या साड़ी हर किसी के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

हैदराबादी गोल्ड कंगन

आप अगर हैदराबादी गोल्ड कंगन को पहनेंगी तो आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। लेकिन अगर आप इसी वर्क को किसी कलर के साथ खरीदेंगी, तो इससे हाथ पहले से ज्यादा अच्छे लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल स्टोन हैदराबादी बैंगल्स

आप इस तरह के कंगन को मल्टी कलर के साथ खरीद सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स में आपको कलर कई सारे मिलेंगे। इससे आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रीकेट वर्क हैदराबादी बैंगल

इस तरह के कंगन रॉयल नजर आते हैं। आप ऐसे इंट्रीकेट वर्क हैदराबादी बैंगल को जरूर ट्राई करें। आप चाहें तो एक कलर के साथ भी ले सकती हैं या सिंपल डिजाइन में भी ले सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

चौड़े फ्रेम हैदराबादी बैंगल्स

इस तरह के चौड़े फ्रेम हैदराबादी बैंगल्स अगर आप पहनेंगी तो आपके हाथ अलग नजर आएंगे। साथ ही कंगन पर इस तरह के नग पैटर्न भी खूब स्टाइलिश लगते हैं और ये आपको कमाल का लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइन पैटर्न गोल्ड कंगन

पूरे गोल्ड कंगन की जगह इसमें नजर आने वाले डिजाइन के बैंगल्स को खरीद सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको अलग से चूड़ियां पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे हर आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी।

Image credits: social media

सजनी की रंगीन आंखे लूटेंगी पिया का जिया! मेकअप के लिए 6 Kajal कलर

सुनामी का खौफ? पहले से जानें ये 5 बचाव के उपाय, रहें सुरक्षित!

40 की उम्र में मिलेगा 25 वाला ग्लो, स्टाइल करें ऐसी Nose Ring Design

800 में पाएं अंबानी लेडीज सा रॉयल लुक, छठ में पहनें चमचमाते 8 नेकलेस