बैंगल्स में आपको व्हाइट कलर का बेस और गोल्ड का वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसके ऊपर पिंक और ग्रीन कलर का काम हुआ है। ऐसे में ये बैंगल्स अच्छे लग रहे हैं।
आप इस तरह के पर्ल एंड स्टोन हैदराबादी बैंगल सूट या साड़ी हर किसी के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएगा।
आप अगर हैदराबादी गोल्ड कंगन को पहनेंगी तो आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। लेकिन अगर आप इसी वर्क को किसी कलर के साथ खरीदेंगी, तो इससे हाथ पहले से ज्यादा अच्छे लगेंगे।
आप इस तरह के कंगन को मल्टी कलर के साथ खरीद सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स में आपको कलर कई सारे मिलेंगे। इससे आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे।
इस तरह के कंगन रॉयल नजर आते हैं। आप ऐसे इंट्रीकेट वर्क हैदराबादी बैंगल को जरूर ट्राई करें। आप चाहें तो एक कलर के साथ भी ले सकती हैं या सिंपल डिजाइन में भी ले सकती हैं।
इस तरह के चौड़े फ्रेम हैदराबादी बैंगल्स अगर आप पहनेंगी तो आपके हाथ अलग नजर आएंगे। साथ ही कंगन पर इस तरह के नग पैटर्न भी खूब स्टाइलिश लगते हैं और ये आपको कमाल का लुक देंगे।
पूरे गोल्ड कंगन की जगह इसमें नजर आने वाले डिजाइन के बैंगल्स को खरीद सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको अलग से चूड़ियां पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे हर आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी।