Hindi

सुनामी का खौफ? पहले से जानें ये 5 बचाव के उपाय, रहें सुरक्षित!

Hindi

सुनामी से बचने के उपाय

सुनामी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 5 नवंबर को विश्व जागरूकता दिवस मनाया जाता है। तो चलिए इस अवसर पर सुनामी से बचने के उपाय के बारे में जानते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सुनामी अलर्ट और चेतावनी संकेतों पर ध्यान दें

भूकंप के बाद आमतौर पर सुनामी की संभावना रहती है। यदि आप तटीय क्षेत्रों में हैं, तो सरकारी चेतावनी संकेतों और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी पर ध्यान दें।

Image credits: Freepik
Hindi

जल्द से जल्द ऊंचे स्थान पर जाएं

सुनामी का संकेत मिलते ही ऊंचे स्थान पर पहुँचने का प्रयास करें। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत पहाड़ियों या ऊंचे भवनों की ओर भागना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

अपना इमरजेंसी किट तैयार रखें

घर में हमेशा एक इमरजेंसी किट तैयार रखें जिसमें टॉर्च, जरूरी दवाएं, पानी, सूखा खाना, और अन्य आवश्यक चीजें हों। सुनामी जैसी आपदा के समय यह किट आपके लिए बहुत सहायक हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सुनामी ड्रिल और बचाव प्रशिक्षण में भाग लें

स्कूलों, कार्यस्थलों, और समुदायों में सुनामी ड्रिल और बचाव प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें भाग लेकर आप खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रास्तों की जानकारी पहले से रखें

तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित मार्ग और स्थानों की जानकारी पहले से ही होनी चाहिए। आपात स्थिति में किस दिशा में भागना है और कहां शरण लेनी है, इसकी योजना बनाकर रखें।

Image credits: Freepik

40 की उम्र में मिलेगा 25 वाला ग्लो, स्टाइल करें ऐसी Nose Ring Design

800 में पाएं अंबानी लेडीज सा रॉयल लुक, छठ में पहनें चमचमाते 8 नेकलेस

सास-ननद भी करेंगी तारीफ, जब स्टाइल करेंगी Designer Pacheli Bangles

Makeup ना करें बर्बाद! ऐसे चुनें अपने लिए सही Eye Color Lens