Hindi

सास-ननद भी करेंगी तारीफ, जब स्टाइल करेंगी Designer Pacheli Bangles

Hindi

पचेली बैंगल डिजाइन

पर्ल-स्टोन वर्क पर ये पचेली बैंगल आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चूड़ियां ना पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये बेस्ट है। बाजार में इसकी ढेर सारी वैरायटी मिल जाएंगी।  

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रास पचेली बैंगल्स

गोल्ड प्लीटेड ब्रास पचेली बैंगल्स पार्टी वियर लुक में जान डाल देंगे। आप इन्हें मल्टीकलर चूड़ियों के साथ वियर करें। ऑनलाइन ये कड़ी 500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क पचेली बैंगल्स

स्टोनवर्क हर साड़ी-लहंगा के जंचता है। अगर आप एक जैसे कंगन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे चुनें। डबल लेयर पर स्टोन-जरी वर्क किया गया है। ये हाथों की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

जयपुर पोल्की बैंगल्स

डेलीवियर के लिए कंगन चाहिए तो जयपुरिया ट्रेडिशन पर आप जयपुर पोल्की बैंगल्स कैरी करें। बाजार में ऐसे कड़े 300 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट पर्ल पचेली बैंगल्स

किस-क्रॉस स्टाइल में ये व्हाइट पर्ल कड़ा हाथों को खूबसूरत लुक देंगे। अगर आप कांच की चूड़िया पहनती है तो इसे आगे-पीछे लगाकर सेट तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

गोल्ड प्लीटेड पर ये पचेली बैंगल सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ शानदार लुक देंगे। अगर आपका बजट कम हैं तो इस तरह के बैंगल्स की हाथों को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Makeup ना करें बर्बाद! ऐसे चुनें अपने लिए सही Eye Color Lens

धांसू वॉच पहनती हैं Mrs. Kohli, आप भी कॉपी कर लें अनुष्का का स्टाइल

1-1 सितारा रहेगा जस का तस, सीक्विन साड़ी को स्टोर करने के 7 Hacks

सहेली की शादी में लड़के होंगे लट्टू, प्लाजो पर पहनें स्टाइलिश Crop top