सास-ननद भी करेंगी तारीफ, जब स्टाइल करेंगी Designer Pacheli Bangles
Other Lifestyle Nov 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पचेली बैंगल डिजाइन
पर्ल-स्टोन वर्क पर ये पचेली बैंगल आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चूड़ियां ना पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये बेस्ट है। बाजार में इसकी ढेर सारी वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रास पचेली बैंगल्स
गोल्ड प्लीटेड ब्रास पचेली बैंगल्स पार्टी वियर लुक में जान डाल देंगे। आप इन्हें मल्टीकलर चूड़ियों के साथ वियर करें। ऑनलाइन ये कड़ी 500 रुपए तक मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोनवर्क पचेली बैंगल्स
स्टोनवर्क हर साड़ी-लहंगा के जंचता है। अगर आप एक जैसे कंगन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे चुनें। डबल लेयर पर स्टोन-जरी वर्क किया गया है। ये हाथों की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
जयपुर पोल्की बैंगल्स
डेलीवियर के लिए कंगन चाहिए तो जयपुरिया ट्रेडिशन पर आप जयपुर पोल्की बैंगल्स कैरी करें। बाजार में ऐसे कड़े 300 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट पर्ल पचेली बैंगल्स
किस-क्रॉस स्टाइल में ये व्हाइट पर्ल कड़ा हाथों को खूबसूरत लुक देंगे। अगर आप कांच की चूड़िया पहनती है तो इसे आगे-पीछे लगाकर सेट तैयार कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड बैंगल डिजाइन
गोल्ड प्लीटेड पर ये पचेली बैंगल सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ शानदार लुक देंगे। अगर आपका बजट कम हैं तो इस तरह के बैंगल्स की हाथों को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।