एनालॉग वॉच में अगर आप कुछ स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं, तो अनुष्का की तरह गोल्ड बेस में बड़े से राउंड डायल वाली वॉच पहनें। यह आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगी।
अनुष्का शर्मा अधिकतर एक राउंड डायल वाली वॉच पहनती हैं और इसके साथ कुछ ब्रेसलेट और गोल्ड के कड़े पहन कर इसे एकदम डिफरेंट लुक देती हैं।
डेली वेयर के लिए इस तरह की ब्लैक राउंड डायल बेल्ट वाली वॉच बहुत ही स्टनिंग लगेगी, जिसमें रोज गोल्ड का आउटर लेयर डिजाइन दिया हुआ है।
अगर आप वर्किंग हैं, तो आपके पास इस तरह की एक रोज गोल्ड कलर में वॉच जरूर होनी चाहिए। जिसमें व्हाइट कलर का एक मीडियम साइज का डायल दिया हुआ है।
सिल्वर कलर की वॉच हाथों को खूबसूरत लुक देती है। आप अनुष्का जैसे व्हाइट बेस में बड़े से राउंड डायल वाली वॉच चुनें, जिसमें सिल्वर या डल गोल्डन कलर की चेन या बेल्ट अटैच हो।
अनुष्का शर्मा की तरह रेड कलर की डायल वाली वॉच भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगी। जिसमें आजू-बाजू डायमंड दिए हुए हैं और गोल्डन कलर की चेन है।
अगर आप पार्टी में सिंपल वॉच कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो रोज गोल्ड या गोल्ड बेस में बड़े से डायल वाली वॉच पहनें। इसके साथ कुछ ब्रेसलेट कड़े और बैंगल्स को अटैच करके हैवी लुक दें।