Hindi

धांसू वॉच पहनती हैं Mrs. Kohli, आप भी कॉपी कर लें अनुष्का का स्टाइल

Hindi

राउंड डायल वॉच

एनालॉग वॉच में अगर आप कुछ स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं, तो अनुष्का की तरह गोल्ड बेस में बड़े से राउंड डायल वाली वॉच पहनें। यह आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

वॉच विद ब्रेसलेट

अनुष्का शर्मा अधिकतर एक राउंड डायल वाली वॉच पहनती हैं और इसके साथ कुछ ब्रेसलेट और गोल्ड के कड़े पहन कर इसे एकदम डिफरेंट लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक बेल्ट राउंड डायल वॉच

डेली वेयर के लिए इस तरह की ब्लैक राउंड डायल बेल्ट वाली वॉच बहुत ही स्टनिंग लगेगी, जिसमें रोज गोल्ड का आउटर लेयर डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

क्लासी गोल्डन वॉच डिजाइन

अगर आप वर्किंग हैं, तो आपके पास इस तरह की एक रोज गोल्ड कलर में वॉच जरूर होनी चाहिए। जिसमें व्हाइट कलर का एक मीडियम साइज का डायल दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर राउंड डायल वॉच

सिल्वर कलर की वॉच हाथों को खूबसूरत लुक देती है। आप अनुष्का जैसे व्हाइट बेस में बड़े से राउंड डायल वाली वॉच चुनें, जिसमें सिल्वर या डल गोल्डन कलर की चेन या बेल्ट अटैच हो।

Image credits: social media
Hindi

रेड डायल वॉच डिजाइन

अनुष्का शर्मा की तरह रेड कलर की डायल वाली वॉच भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगी। जिसमें आजू-बाजू डायमंड दिए हुए हैं और गोल्डन कलर की चेन है।

Image credits: social media
Hindi

पार्टी वियर वॉच कलेक्शन

अगर आप पार्टी में सिंपल वॉच कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो रोज गोल्ड या गोल्ड बेस में बड़े से डायल वाली वॉच पहनें। इसके साथ कुछ ब्रेसलेट कड़े और बैंगल्स को अटैच करके हैवी लुक दें।

Image credits: social media

1-1 सितारा रहेगा जस का तस, सीक्विन साड़ी को स्टोर करने के 7 Hacks

सहेली की शादी में लड़के होंगे लट्टू, प्लाजो पर पहनें स्टाइलिश Crop top

देवर की शादी में जेठानी का जलवा, अनुष्का सा लहंगा चुराएगा सबका दिल!

खुश हो जाएगी सजनी, एनिवर्सिरी पर गिफ्ट करें ये 6 Gold Mangal Sutra