Hindi

सहेली की शादी में लड़के होंगे लट्टू, प्लाजो पर पहनें स्टाइलिश Crop top

Hindi

इंडो वेस्टर्न प्लाजो पैंट+क्रॉप टॉप

स्ट्रेट कट प्रिंटेड प्लाजो पैंट के साथ आप जिग-जैग स्ट्राइप वाला क्रॉप टॉप पहनें। इसके साथ हैवी लुक के लिए आप स्ट्राइप वाली ही लॉन्ग जैकेट पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी में ट्राई करें यह लुक

सहेली के हल्दी फंक्शन में आप येलो में कुछ डिफरेंट पहनना चाहती है, तो प्लेन फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ हैवी वर्क किया हुआ स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहने और एक पतली सी नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: social media
Hindi

कॉकटेल पार्टी में पहने व्हाइट स्टनिंग ड्रेस

व्हाइट कलर में थ्रेड वर्क किए प्लाजो पैंट के साथ आप सेम फैब्रिक में कोर्सेट स्टाइल क्रॉप टॉप ट्राई करें। इसके साथ नेट की बेल स्लीव्स अटैच करवाएं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड क्रॉप टॉप विद प्लाजो पैंट

रेड कलर में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला प्लाजो पैंट आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल टॉप पहने और ऊपर से प्रिंटेड श्रग या चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड क्रॉप टॉप, जैकेट विद प्लाजो पैंट

फ्रेंड की शादी में एकदम सेसी लुक अपनाने के लिए आप स्ट्रेट कट प्लाजो पैंट के साथ ब्रोकेड का क्रॉप टॉप और उसी से मिलता हुआ एक जैकेट पेयर कर सकती हैं

Image credits: social media
Hindi

गुलाबी प्लाजो और क्रॉप टॉप लुक करें ट्राई

सहेली की शादी में अगर आप एकदम गुलाबी क्वीन लगना चाहती हैं, तो हॉट पिंक कलर का प्लाजो पैंट कैरी करें। इसके साथ सेम फैब्रिक का क्रॉप टॉप और ऊपर से नेट का जैकेट पहनें।

Image credits: social media
Hindi

डिजिटल प्रिंट प्लाजो विद क्रॉप टॉप

हल्दी या किसी डे फंक्शन में आप मल्टी कलर का डिजिटल प्रिंट प्लाजो पैंट पहन सकती हैं। उसके साथ सेम फैब्रिक का क्रॉप टॉप कैरी करें। हाई हील्स पहनकर अपने लुक को स्टनिंग बनाएं। 

Image credits: social media

देवर की शादी में जेठानी का जलवा, अनुष्का सा लहंगा चुराएगा सबका दिल!

खुश हो जाएगी सजनी, एनिवर्सिरी पर गिफ्ट करें ये 6 Gold Mangal Sutra

Geeta Kapur की गुलदस्ता साड़ियां, छठ पूजा में पहनकर दिखेंगी गुलाब सी

1000 रुपये की पटोला साड़ी में पहनें ये ब्लाउज और दिखाएं लाखों के नखरें