इसमें आपको रेड-येलो, ब्लू-पिंक, ग्रीन-मैरून जैसे ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन सुहागनों के लिए बेहद खास होते हैं। ऐसी साड़ी परफेक्ट रहेगी।
Image credits: Geeta Kapur/instagram
Hindi
शेडेड साटन गुलदस्ता साड़ी
बिना लेस डिजाइन में आपको फैंसी पैटर्न में इस तरह की शेडेड साटन गुलदस्ता साड़ी मिल जाएंगी। इसे जरूर इस छठ पूजा में ट्राई करें। ये आपको सबसे सोबर लुक देगी।
Image credits: Geeta Kapur/instagram
Hindi
लाइट सीक्विन वर्क गुलदस्ता साड़ी
एवरग्रीन फैशन में रहने के लिए आप इस तरह की लाइट सीक्विन वर्क गुलदस्ता साड़ी चुन सकती हैं। इसे ना सिर्फ पहनना आसान होता है बल्कि ये सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।
Image credits: Geeta Kapur/instagram
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर गुलदस्ता साड़ी
लीक से हटकर कुछ नया ट्राई करने के लिए आप ऐसी कंट्रास्ट बॉर्डर गुलदस्ता साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ बॉर्टर कलर का कॉटन ब्लाउज काफी रॉयल लुक देगा।
Image credits: Geeta Kapur/instagram
Hindi
स्मॉल प्रिंट्स फ्लोरल साड़ी
कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइंस में ऐसी कई स्मॉल प्रिंट्स फ्लोरल साड़ी देखने को मिल जाएंगी। चाहें तो मॉडर्न लुक के लिए आप ऐसा मॉडर्न बैलून स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Geeta Kapur/instagram
Hindi
हेमलाइन एंड पल्लू वर्क गुलदस्ता साड़ी
प्रिंट शेड में आप हेमलाइन एंड पल्लू वर्क वाली गुलदस्ता साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के चौड़े या पतले बॉर्डर वाली साड़ी हर उम्र पर खूब जचती है। इसमें आपको गोटा-पत्ती लेस भी मिल जाएगी।