Hindi

Shruti Hassan जैसी दिखेंगी हसीन, प्लेन साड़ी संग चुनें 6 Fancy Blouse

Hindi

श्रुति हसन ब्लाउज डिजाइन

श्रुति हसन साउथ इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं। इसी बीच आपके लिए हसीना के शानदार डिजानर ब्लाउज लेकर आये हैं। जो साड़ी-लहंगा संग खूब खिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो श्रुति हसन सा वी नेक ब्लाउज स्टाइल स्टिच कराएं। इस तरह के फैब्रिक थोड़ा मोटा होता है। जो सिंपल साड़ी के साथ खूबसूरत लुक देता है। 

Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi

कॉलर वाला ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी को श्रुति हसन ने स्टाइलिश लुक देते हुए कॉलर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram@shrutzhaasan
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल यंग गर्ल्स के बीच कोर्सेट ब्लाउज पॉपुलर हो रहा है। आप डीप नेक पर इसे बनवा सकती हैं हालांकि रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट वर्क पर ये ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों के साथ प्यारी लगेगा। आप नेकलाइन अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकती हैं। वहीं ब्लाउज हैवी हैं तो जूलरी बिल्कुल मिनिमल है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

गोल्डन एंब्रॉयडरी पर ये ब्लाउज प्लेन साड़ी को सिजलिंग लुक देगा। आप चाहे तो राउंड नेक या फिर बोटनेक पर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी को सेसी लुक देते हुए श्रति हसन ने बैकलेस ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ं

Image credits: insta

पुरानी से पुरानी सिल्क-बनारसी साड़ी दिखेगी नई,पहनें 6 Designer Blouse

Mix & Matching वाले 7 Bracelets, इंडियन-वेस्टर्न सब पर लगेंगे लाजवाब

लंबी-चौड़ी फिगर पर तब्बू के ये 5 ब्लाउज डिजाइन लगाएंगे चार-चाँद!

Gold दिखेगा फीका, हाथों को खूबसूरत लुक देंगी 500 रु वाली ये Rings