Hindi

Mix & Matching वाले 7 Bracelets, इंडियन-वेस्टर्न सब पर लगेंगे लाजवाब

Hindi

गोल्डन हार्ट्स ब्रैसलेट

हर लड़की हमेशा गोल्डन एक्सेसरीज की दीवानी रहती है। आप मिक्स एंड मैच पैटर्न वाले इस तरह के गोल्डन हार्ट्स ब्रैसलेट पहन सकती हैं। ये वाटरप्रूफ और लूज स्टाइल में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड पर्ल ब्रैसलेट

वाइट की जगह आप चाहें तो हैवी गोल्ड पर्ल ब्रैसलेट से बोल्ड लुक पा सकती हैं। यह गोल्ड ब्रेसलेट स्टैक हर गर्ल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह अपने आप में अलग लगेगा, इसलिए आजमाकर देखें!

Image credits: pinterest
Hindi

स्टार ड्रीम पैटर्न ब्रैसलेट

हरे रंग के चैल्सेडोनी के साथ ये स्टार ड्रीम पैटर्न ब्रैसलेट अट्रैक्टिव लग रहे हैं। यह ट्रेंडी भी है और हैप्पीनेस की झलक दिखलाते हैं। इसे अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ईविल आई ब्रैसलेट डिजाइन

गोल्ड या चांदी में आप कुछ ऐसा ईविल आई ब्रैसलेट डिजाइन आजमा सकती हैं। ये आपको बुरी नजर से भी बचाएगा और सुंदर भी लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीपल पैटर्न सिल्वर ब्रैसलेट

अगर सिल्वर पैटर्न में कोई चीज ढूँढ रही हैं को ऐसे मल्टीपल पैटर्न ब्रैसलेट आजमा सकती हैं। ये आपके इंडो वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक सभी वियर पर खूब जमेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल पैटर्न गोल्डन ब्रैसलेट

आपके पास कुछ क्लासिक पीस होने चाहिए और पर्ल्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते। आप इस तरह का पर्ल पैटर्न गोल्डन ब्रैसलेट चुन सकती हैं जो कि बिल्कुल शानदार लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल टू ब्रॉड चेन ब्रैसलेट

इस तरह के स्मॉल टू ब्रॉड चेन ब्रैसलेट पहनकर अपने कैजुअल फिट की शान बढ़ाएं। आप अपने फॉर्मल फिट के साथ भी इनको पहनकर पॉप लुक पा सकती हैं। ये हर आउटफिट के साथ जमेंगे।

Image credits: pinterest

लंबी-चौड़ी फिगर पर तब्बू के ये 5 ब्लाउज डिजाइन लगाएंगे चार-चाँद!

Gold दिखेगा फीका, हाथों को खूबसूरत लुक देंगी 500 रु वाली ये Rings

मंगलसूत्र से हटके! ढोलना की ये डिजाइन आपके स्टाइल में लगाएगी चार चांद

Ajrak Blouse के 7 Design, जो मरी से मरी कॉटन साड़ी में डाल देंगे जान