Ajrak Blouse के 7 Design, जो मरी से मरी कॉटन साड़ी में डाल देंगे जान
Other Lifestyle Nov 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कंट्रास्ट कॉलर वी-नेक अजरक ब्लाउज
वी-नेक वाला कंट्रास्ट कॉलर पैटर्न अजरक ब्लाउज को एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा। इसे आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए किसी भी कॉटन साड़ी पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल बैक लुक अजरक ब्लाउज
हाई नेक और कॉलर के साथ कई लोग अजरक प्रिंट का उपयोग रहते हैं। लेकिन एक रॉयल टच के लिए आप कीहोल बैक लुक अजरक ब्लाउज चुन सकते हैं। ये फॉर्मल इवेंट्स में भी पहने जा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल स्लीव रैप पैटर्न अजरक ब्लाउज
फुल स्लीव्स अजरक ब्लाउज ठंड के मौसम के लिए बेस्ट है। इनदिनों ट्रेंडी पैटर्न में ऐसे रैप पैटर्न ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसे सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस ऑफ शोल्डर ब्लाउज
मॉडर्न स्टाइल चाहिए तो आपके लिए स्लीवलेस ऑफ शोल्डर ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और बड़े इयररिंग्स पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
जीरो नेक बंदगला ब्लाउज
ये एक जीरो नेक बंदगला ब्लाउज है। कॉलर ना होते हुए भी ये एक रॉयल टच दे रहा है। आप इसे फॉर्मल इवेंट्स में साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कट स्लीव शर्ट कॉलर अजरक ब्लाउज
क्रॉप टॉप पैटर्न और इस तरह के कट स्लीव शर्ट कॉलर अजरक ब्लाउज डिजाइन भी स्टनिंग लगते हैं। इसे आप साड़ी के साथ-साथ पैंट्स या स्कर्ट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।