Hindi

मिलेगा महारानी लुक, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये Laxmi Coin जूलरी

Hindi

देखें लक्ष्मी सिक्का जूलरी की डिजाइन

सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ लक्ष्मी कॉइन जूलरी का ट्रेंड देखें। झुमके, नेकपीस, चांदबाली और चोकर जैसे डिजाइन्स के साथ पाएं रॉयल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें छोटे टॉप्स

हैवी झुमके या इयररिंग्स नहीं पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के लक्ष्मी कॉइन वाले छोटे इयररिंग या फिर टॉप्स भी सिल्क, बनारसी या फिर कॉटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन झुमका डिजाइन

झुमके के बिना साड़ी और सूट का फैशन अधूरा है, ऐसे में यदि झुमके में ट्रेडिश्नल लुक चाहते हैं, तो इस तरह से लक्ष्मी कॉइन वाले झुमके पारंपरिक डिजाइन के साथ आप पर खूब जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन लॉन्ग नेकपीस

साउथ इंडियन फैशन में सिल्क साड़ी के साथ टेंपल जूलरी या फिर लक्ष्मी कॉइन जूलरी जरूर पहनी जाती है। ऐसे में ये लॉन्ग नेकपीस आपके साड़ी पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन चांदबाली

लक्ष्मी कॉइन चांद बाली की ये डिजाइन आपके कानों और सिल्क साड़ी की नूर को बढ़ा देगी। लक्ष्मी कॉइन में चांद बाली आजकाल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन चोकर

चोकर आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में इसमें ट्रेडिश्नल लुक के लिए लक्ष्मी कॉइन की ये डिजाइन सिल्क और बनारसी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest

1.5 मीटर वेलवेट से बनवाएं अपग्रेड कुर्ती डिजाइन, सहेली भी मांगेगी उधार

सोना या पीतल नहीं पहचान पाएगी पड़ोसन, 500 रु में खरीदें Brass Bangles

छठ पूजा: सिल्क से गोटा वर्क तक चुनें Shraddha Arya सी 8 Designer Saree

50000 की क्रीम लगाती हैं Tabu! 53+ में ऐसे आता है 23 वाला निखार?