सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ लक्ष्मी कॉइन जूलरी का ट्रेंड देखें। झुमके, नेकपीस, चांदबाली और चोकर जैसे डिजाइन्स के साथ पाएं रॉयल लुक।
हैवी झुमके या इयररिंग्स नहीं पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के लक्ष्मी कॉइन वाले छोटे इयररिंग या फिर टॉप्स भी सिल्क, बनारसी या फिर कॉटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
झुमके के बिना साड़ी और सूट का फैशन अधूरा है, ऐसे में यदि झुमके में ट्रेडिश्नल लुक चाहते हैं, तो इस तरह से लक्ष्मी कॉइन वाले झुमके पारंपरिक डिजाइन के साथ आप पर खूब जचेगी।
साउथ इंडियन फैशन में सिल्क साड़ी के साथ टेंपल जूलरी या फिर लक्ष्मी कॉइन जूलरी जरूर पहनी जाती है। ऐसे में ये लॉन्ग नेकपीस आपके साड़ी पर खूब जचेगी।
लक्ष्मी कॉइन चांद बाली की ये डिजाइन आपके कानों और सिल्क साड़ी की नूर को बढ़ा देगी। लक्ष्मी कॉइन में चांद बाली आजकाल काफी ट्रेंड में है।
चोकर आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में इसमें ट्रेडिश्नल लुक के लिए लक्ष्मी कॉइन की ये डिजाइन सिल्क और बनारसी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।