Hindi

छठ पूजा: सिल्क से गोटा वर्क तक चुनें Shraddha Arya सी 8 Designer Saree

Hindi

छठ पूजा डिजाइनर साड़ी

छठ पूजा का पर्व आने वाला है। ऐसे में अगर अभी तक आपने साड़ी डिसाइड नहीं की है तो इस बार लाल रंग से हटकर श्रद्धा आर्या का डिजाइनर साडी़ कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सिल्क साड़ी

छठ पर्व पर आप इस बार हैवी की बजाय श्रद्धा आर्य सी सिंपल सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने चौड़ी स्ट्रिप वाले वी नेक ब्लाउज और झुमकी संग लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर नेट साड़ी

नेट साड़ी कभी ओल्ड नहीं होती है। अगर आप एंब्रॉयडरी वर्क पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने क्वार्टर स्लीव और चोकर नेकलेस के साथ इसे वियर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

बजट कम हैं तो इस बार छठ पूजा पर आप फ्लोरल वर्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। दो हजार में ये साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप प्लेन और हैवी दोनों ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल पेस्टल साड़ी

बेबी पिंक कलर में श्रद्धा आर्या की ये साड़ी प्यारी लग रही है। अगर आप छठ पर्व पर एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में आपको मिलती-जुलती साड़ी 2-3 हजार में मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

नियोन कलर में प्रिंटेड साड़ी स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। ये ज्यादा महंगी भी नहीं होगी। आप हैवी ब्लाउज और मिनिमल जूलरी के साथ इसे वियर कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी साटन साड़ी

पतले गोल्डन बॉर्डर पर श्रद्धा आर्या की ये साड़ी सिंपल होकर भी स्टाइलिश लुक दे रही है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटा वर्क नेट साड़ी

ब्लू साड़ी में श्रद्धा सिजलिंग लग रही है। ये साड़ी आप छठ पूजा के साथ किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं। बाजार में 2 हजार तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

50000 की क्रीम लगाती हैं Tabu! 53+ में ऐसे आता है 23 वाला निखार?

सोना-चांदी डायमंड छोड़ पहनें ये ट्रेडिशनल हैदराबादी निजामी ज्वेलरी

150 रु में हो जाएगा काम ! साड़ी-सूट संग पहनें तब्बू से 5 इयररिंग्स

राजघराने की रानियों की खास साड़ियां: नगीनों से जड़ी, सोने से बुनी