Hindi

50000 की क्रीम लगाती हैं Tabu! 53+ में ऐसे आता है 23 वाला निखार?

Hindi

तब्बू के ब्यूटी सीक्रेट्स

भले ही तब्बू, 53 साल की हो गई हैं। लेकिन वो 40 से एक दिन भी बड़ी नहीं लगती हैं। आखिर क्या हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स। यहां जानें।

Image credits: Social Media
Hindi

बैलेंस फूड खाना

तब्बू हमेशा घर का बना खाना खाती हैं। उनको बैलेंस फूड खाना पसंद है।

Image credits: Social Media
Hindi

50,000 रुपये की क्रीम

तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट मिताली ने उन्हें 50,000 रुपये की क्रीम खरीदने का सजेशन दिया था। जिसे उन्होंने एक बार खरीदा, लेकिन फिर कभी नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रॉपर नींद लेना

तब्बू सभी को एक ब्यूटी टिप्स देना पसंद करती हैं। वो है रात को अच्छी नींद लेना। जी हां, प्रॉपर नींद लेना आपकी ब्यूटी नैप कहलाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

होममेड बॉडी स्क्रब

तब्बू नहाने से पहले एक्सफोलिएटर के रूप में सील सॉल्ट और पेट्रोलियम जेली का उपयोग करके अपना खुद का बॉडी स्क्रब बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मां के ब्यूटी टिप्स

तब्बू अपनी मां के ब्यूटी टिप्स को मानती हैं जो कि खूब पानी पीना, व्यायाम करना और हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना है।

Image credits: Facebook

सोना-चांदी डायमंड छोड़ पहनें ये ट्रेडिशनल हैदराबादी निजामी ज्वेलरी

150 रु में हो जाएगा काम ! साड़ी-सूट संग पहनें तब्बू से 5 इयररिंग्स

राजघराने की रानियों की खास साड़ियां: नगीनों से जड़ी, सोने से बुनी

मुस्कुराते होंठ और छवि लूटेगी दिल! चुनें Jennifer से 9 Ethnic Wear