जेनिफर विंगेट की कटआउट बॉर्डर एंब्रॉयडरी साड़ी ऑफिस वियर से लेकर फेस्टिवल तक में आपको गॉर्जियस लुक देंगी। साथ में डीप नेक वाले मैचिंग ब्लाउज पेयर करें।
चमचमाता लुक चाहिए तो सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगा आपको जरूर पहनना चाहिए। ऐसे लहंगे संग ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहे तो स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।
डीप नेक ब्लाउज संग जेनिफर की तरह ग्रीन प्रिंटेड स्ट्रेट लहंगा लुक रीक्रिएट करें। साथ में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहन सजें।
जेनिफर का पिंक और ग्रीन कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट लंबी और स्लिम लड़कियों पर खूब जचेगा। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो सिल्क का बूटी वाला दुपट्टा पहन सकती हैं।
प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ियां लहरिया से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक में 600 रु की कीमत में खरीदी जा सकती हैं। आपको सिंपल साड़ी लुक को स्लीवलेस ब्लाउज संग वियर करना चाहिए।
फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां हर मौसम में अच्छी लगती हैं। हल्की सी ज्वेलरी पहन आप ऐसी साड़ी पहन खिल जाएंगी।
प्लेन साड़ी अगर वार्डरोब में रखी है तो उसे प्लेन ब्लाउज के साथ पहनने के बजाय आप कोर्सेट या फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहन सज सकती है।
लंबी लड़कियों को गोल्डन-मैरून का कॉम्बिनेशन सूट पार्टी वियर के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए। गोल नेकलाइन की बजाय बोटनेक बेहतरीन लुक मिलेगा।