घर में पड़ी-पड़ी कई दवाइयां एक्सपायर्ड हो जाती है, जिन्हें अधिकतर लोग फेंक देते हैं। ऐसी दवाइयां खाना हानिकारक जरूर होती है, लेकिन इनका इस्तेमाल आप कई चीजों में कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हैंडमेड इयररिंग्स बनाएं
पुरानी दवाई के रैपर को कलर करके आप उस पर खूबसूरत स्टोन या कुंदन लगाकर खूबसूरत से कलरफुल इयररिंग्स बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सफाई में करें इस्तेमाल
अगर आपकी एंटीबायोटिक क्रीम या लोशन एक्सपायर्ड हो गए हैं, तो फर्नीचर पर आए छोटे-मोटे खरोंच को साफ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गार्डनिंग में करें यूज
एक्सपायर्ड दवा का इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है। आप इन दवाइयों को फोड़ कर पाउडर बना लें। बोतल में पानी भरें, इस पाउडर को मिलाएं और अपने पेड़ पौधों पर स्प्रे करें।
Image credits: Freepik
Hindi
सिंक की सफाई
किचन के सिंक को साफ करने के लिए आप एक्सपायर्ड हो चुकी दवाइयों को गर्म पानी में मिलाकर घोल लें। इसमें बेकिंग सोडा डालें और इसे सिंक के ड्रेनेज में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
Image credits: Freepik
Hindi
बर्तनों की सफाई
एक पैन में पानी गर्म करें, उसमें एक्सपायर्ड हो गई दवाइयों के खाली रैपर डालकर उबाल लें। इसमें आप अपने स्टील या चांदी के बर्तनों को कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ कर लें।