Hindi

पुराने ब्लाउज को फेंके नहीं इन 6 तरीकों से कर सकते हैं Reuse

Hindi

इन 5 तरीकों से पुराने ब्लाउज को करें Reuse

पुराने ब्लाउज अब बेकार नहीं! क्रॉप टॉप, बेटी के लिए नए कपड़े, या फिर स्टाइलिश स्कर्ट-पैंट के साथ, जानिए 5 तरीके जिनसे आप अपने पुराने ब्लाउज को नए रूप दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप बनाएं

इस तरह के कॉटन के ब्लाउज को आप जींस के साथ क्रॉप टॉप की तरह कैरी कर सकती हैं। वैसे भी आजकल ऐसे क्रॉप टॉप ट्रेंड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटी के लिए बनाएं टॉप

पुराने हैवी ब्लाउज को आप बेटी के लिए टॉप, स्कर्ट या लहंगे के लिए ब्लाउज बनवा सकती हैं, इससे ब्लाउज दोबारा यूज में भी आ जाएगा और पहनने में भी सुंदर लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैंट के साथ पहनें

ब्लाउज को फेंकने या किसी को देने से अच्छा है, उसे पैंट के साथ पहन लें। आप चाहें तो ऊपर से कोट, ब्लेजर या जैकेट भी डाल सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कर्ट या सलवार के साथ पहनें

पुराने ब्लाउज को आजकल लोग स्कर्ट या फिर सलवार के साथ क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ पहन रहे हैं। ब्लाउज और स्कर्ट के साथ ऊपर से दुपट्टा या स्टॉल लगा लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे के लिए ब्लाउज बना लें

लहंगे या फिर स्कर्टा या इंडो वेस्टर्न है, तो उसके साथ में आप अपने पुराने ब्लाउज को पहन सकते हैं। इस तरह से ब्लाउज आपके स्कर्ट, लहंगे और इंडो वेस्टर्न को क्लासी लुक देगा।

Image Credits: Pinterest