Hindi

Gold का बजट नहीं? Silver Mangal Sutra से सजाएं सुहाग की निशानी

Hindi

सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन

मंगलसूत्र सुहाग की निशानी मानी जाती है। इसके बाद मैरिड वुमन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर गोल्ड का बजट नहीं है तो इस बार आप सिल्वर मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर चेन मंगलसूत्र

आप छठ पूजा के लिए हैवी जूलरी की बजाय इस बार चेन वर्क पर ऐसा सिल्वप मंगलसूत्र चुनें। जिसे आप डेलिवियर में भी पहन सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर सिल्वर चेन मंगलसूत्र

चांदी की चेन और काले मोतियों के साथ ये मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लग रहा है। अगर छठ पूजा पर सूट पहन रही हैं तो इसे स्टाइल करें। ये लुक को मिनिमल और सोबर रखने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन

रेड स्टोन के साथ ये कांठी सिल्वर मंगलसूत्र ट्रेडिशनल लुक के बेस्ट है। आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो आउटफिट को मिनिमल रखने के लिए इसे स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र विद हैवी पैडेंट

छठ पूजा पर हैवी जूलरी पहनना चाह रही हैं तो इस बार गोल्ड नहीं बल्कि सिल्वर पैंडेंट वाला ये मंगलसूत्र ट्राई करें।  अगर चांदी नहीं खरीदना चाहती हैं तो स्टोनवर्क पर ड्यीप खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड मंगलसूत्र डिजाइन

ब्लैक बीड मंगलसूत्र हमेशा महिलाओं का फेवरेट रहा है लेकिन अब इसे थोड़ा अपडेट करते हुए सिल्वर पैडेंट संग चुनें। ड्यूप डिजाइन में ये 300-400 में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन

सिल्वर मंगलसूत्र गॉर्जियिस लुक दे रहा है। इस ब्लैक मोतियों पर तैयार किया गया है। चांदी का बजट भी नहीं है तो आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे 300 रुपए तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

₹200 में वूलन कुर्ती, इन डिजाइंस से महंगे सूट करें फेल!

Chhath Puja पर बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन, स्पेशल बन जाएगा त्यौहार

छठ पूजा में पहनें Akshra Singh सी ये 5 साड़ियां, मिलेगा बहुरानी लुक

हर मराठी की शान हरी चूड़ियों का जादू! जानें पहनने के स्टाइलिश तरीके