मंगलसूत्र सुहाग की निशानी मानी जाती है। इसके बाद मैरिड वुमन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर गोल्ड का बजट नहीं है तो इस बार आप सिल्वर मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं।
आप छठ पूजा के लिए हैवी जूलरी की बजाय इस बार चेन वर्क पर ऐसा सिल्वप मंगलसूत्र चुनें। जिसे आप डेलिवियर में भी पहन सकती है।
चांदी की चेन और काले मोतियों के साथ ये मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लग रहा है। अगर छठ पूजा पर सूट पहन रही हैं तो इसे स्टाइल करें। ये लुक को मिनिमल और सोबर रखने में कमी नहीं रखेगा।
रेड स्टोन के साथ ये कांठी सिल्वर मंगलसूत्र ट्रेडिशनल लुक के बेस्ट है। आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो आउटफिट को मिनिमल रखने के लिए इसे स्टाइल करें।
छठ पूजा पर हैवी जूलरी पहनना चाह रही हैं तो इस बार गोल्ड नहीं बल्कि सिल्वर पैंडेंट वाला ये मंगलसूत्र ट्राई करें। अगर चांदी नहीं खरीदना चाहती हैं तो स्टोनवर्क पर ड्यीप खरीदें।
ब्लैक बीड मंगलसूत्र हमेशा महिलाओं का फेवरेट रहा है लेकिन अब इसे थोड़ा अपडेट करते हुए सिल्वर पैडेंट संग चुनें। ड्यूप डिजाइन में ये 300-400 में मिल जाएंगे।
सिल्वर मंगलसूत्र गॉर्जियिस लुक दे रहा है। इस ब्लैक मोतियों पर तैयार किया गया है। चांदी का बजट भी नहीं है तो आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे 300 रुपए तक खरीद सकती हैं।