हर मराठी की शान हरी चूड़ियों का जादू! जानें पहनने के स्टाइलिश तरीके
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें महाराष्ट्रीयन हरी चूड़ी के सेट
हरी चूड़ियों को अलग-अलग कंगनों के साथ कैसे पहनें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं, जानें ये आसान तरीके। ऑक्सीडाइज, पर्ल और गोल्ड कंगन के साथ हरी चूड़ियों के स्टाइलिश सेट देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज कंगन के साथ करें सेट
गोल्ड, पर्ल और रजवाड़ी कंगन से कुछ हटके चाहते हैं, तो आप इस तरह से ऑक्सीडाइज कंगन और हरी चूड़ी को सेट करें और हाथों में पहन बढ़ाएं सुंदरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजवाड़ी कंगन के साथ करें सेट
राजवाड़ी कंगन के साथ कोई भी रंग की चूड़ी खूब जचेगी, ऐसे में हरे रंग की कांच की चूड़ी और राजवाड़ी कंगन बहुत प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर कंगन के साथ करें सेट
कांच की हरी चूड़ियों के साथ सिल्वर के कंगन खूब जचेंगे। हरी चूड़ी और सिल्वर के कंगन का मैच बहुत सुंदर लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ कंगन के साथ करें सेट
कांच की चूड़ी और जड़ाऊ कंगन की खूबसूरती सभी डिजाइन और सेट को फीका कर देगी। आगे में जड़ाई कंगन और पीछे नग वाले कंगन सेट कर चूड़ी की खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल कंगन के साथ करें सेट
कांच की हरी चूड़ी के साथ मोती वर्क वाले कंगन भी खूब जचेंगे। कांच की चूड़ियों का हरा रंग और मोती के कंगन का सफेद रंग सेट होने पर खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड कंगन के साथ करें सेट
कांच के हरी चूड़ियों के साथ आप गोल्ड के कंगन सेट करें, इसे चूड़ी के साथ सेट करने में ये राजसी लुक देगा।